जिला कटनी -शासकीय महाविद्यालय बरही में प्राचार्य डॉ. आर .के.वर्मा के निर्देशन एवं क्रीडा अधिकारी पुष्पेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय खो खो पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता मे जिले के बरही, सिलौडी, बहोरीबंद, बडवारा एवं तिलक महविद्यालय कटनी सहित कुल 5 टीमों ने भाग लिया, जिसमें शासकीय महाविद्यालय बरही की टीम विजेता एवं शासकीय महाविद्यालय बड़वारा की टीम उपविजेता रही, संभाग स्तरीय खो खो पुरुष प्रतियोगिता में जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर और कटनी जिले की टीमों ने सहभागिता की जिसमें से जबलपुर जिले की टीम विजेता एवं डिंडोरी जिले की टीम उपविजेता रही, खो खो प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री राकेश द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि श्री रामकृष्ण पटेल, श्री डायरेश्वर पाठक, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.आर.के. त्रिपाठी, डॉ.एस.एस. धुर्वे, डॉ.अरविंद सिंह, डॉ.आर. जी. सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. के. के. निगम, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. शिवानी बर्मन, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, श्री मनीष मिश्रा, सुश्री प्रियंका तोमर, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती रूपा शर्मा, श्री अनुराग सोनी, श्री मनोज चौधरी, श्री शंकर सिंह, श्री चंद्रभान विश्वकर्मा, श्री हरिशंकर वाजपेई, श्री पवन दुबे, श्री दीपेंद्र चतुर्वेदी, श्री ऋषभ परोहा, श्री राजेंद्र साकेत, श्री रावेंद्र साकेत, केश मोहम्मद अंसारी, मिनी तुमराली, श्रीमती सोनम पाण्डेय, सुश्री नीलम मिश्रा, सुश्री संतोषी तिवारी, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री अजय सेन, श्री आशीष तिवारी, श्री शुभांकित सिंह, श्री शिव कुमार केवट, श्री विनोद मोगरे, श्री अनिल चौधरी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विक्रम जायसवाल, पूजा काछी, धर्मेंद्र, शिवम, संतोष, अनुज, शुभम, दीपांजलि, लक्ष्मी, सपना जायसवाल, सपना, पुष्पा, रश्मी, नीतू, वर्षा, सचिन, दीप्ति, निगम, सर्वेश्वर, शिवलाल, ललन, साहिल, सतीश बंशकार आदि स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहें।