जैन समाज ने ढीमरखेड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए, किया विरोध प्रदर्शन-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 21 at 9.05.12 PM

 

जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम सिलौडी एवं कछार गांव बड़ा के संयुक्त रूप से जैन समाज के लोगों ने ढीमरखेड़ा एसडीएम नदीमा शीरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें जैन समाज के पुरुष महिलाएं एवं बच्चियों के साथ सैकड़ों की जनसंख्या में ढीमरखेड़ा एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जैन समाज के तहसील अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
सम्मेदशिखरजी पवित्र क्षेत्र घोषित करें श्री सम्मेद शिखरजी पर्यटन नहीं पवित्र क्षेत्र घोषित करने के लिए सकल जैन समाज सिलौंड़ी औऱ कछार गांव बड़ा के तत्वाधान में सिलौंडी एवं कछार गांव बड़ा जैन धर्मावलंबियों ने ढीमरखेड़ा एस डी एम नदिमी शिरी जी को ज्ञापन सौंपा तथा ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम से ज्ञापन में झारखंड प्रदेश के गिरिडीह जिले में शिखरजी स्थित है कहा गया कि जैन धर्मावलंबियों के लिए यह तीर्थ स्थल है पर्यटन क्षेत्र घोषित होने से इसकी पवित्रता पर संकट होगा यह स्थान 20 तीर्थंकर अनंत संतों की तपस्या स्थली है श्री सम्मेद शिखरजी का स्थल प्रत्येक जैन के लिए पूजनीय है यह जैन समाज का सर्वोच्च तीर्थ क्षेत्र है इस भूमि की पवित्रता के लिए जैन धर्म में ग्रंथ लिखे हुए हैं देश विदेश में रह रहे लाखों लोगों की तादाद यहां तीर्थ वंदना करने रोजाना आते हैं भारत में सभी धर्मों को सम्मान मिलता है सम्मेद शिखरजी धार्मिक क्षेत्र है यह जैन समाज का आस्था का केंद्र है शुद्धता और पवित्रता बनाए रखने के लिए जैन समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन नहीं पवित्र क्षेत्र घोषित किया जाए ।WhatsApp Image 2022 12 21 at 9.05.10 PM
इस अवसर पर सिलौंडी एवं कछार गांव बड़ा के जैन समाज के पुरुष एवं महिलाएं तथा बच्चे बड़ी संख्या में शामिल होकर के तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें उपस्थित अध्यक्ष शैलेश जैन कैलाश चंद जैन अमीर चंद जैन वीरेंद्र जैन ,विकास जैन ,रवि अवस्थी पिंकी सेठ देवेंद्र जैन विनोद जैन सुधीर जैन कमलेश जैन महिलाएं सुमन जैन सुनीता जैन,सुधा जैन आशा जैन पिंकी जैन रानी जैन निधि जैन,कुसुम जैन ,पीयूष जैन ,लकी जैन ज्योति जैन एवं समस्त जैन समाज के सदस्यों विरोध प्रदर्शन किया वही सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी अरविंद जैन ,चौकी प्रभारी हरभजन सिंह ,अजय सिंह उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment