झाड़ियों में नवजात का शब मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है ये मामला सदर थाना क्षेत्र के करीहो चौक के पास का है जहां सड़क किनारे झाड़ियों में एक मृत नवजात बच्चा को किसी ने फेंक दिया है , नवजात को देखने से पता चलता है की बच्चे का जन्म हाल में ही एक दो दिन पहले हुआ है और नवजात के मौत के बाद किसी ने मरे हुए बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया है , फेंके हुए मृत नवजात को देखने के लिए लोग बड़ी संख्यां में स्थल पर पहुंच रहे है मरे हुए बच्चे को किसने वहां फेंक दिया ये चर्चा का विषय बना हुआ है , इस घटना से लगता है की लोगों की इंशानियत ममता और रिश्ते तमाम चीजें मरती जा रही है तभी तो आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है .
सुपौल-झाड़ियों में मिला नवजात का शव, फैली सनसनी-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम
