जिला हरदोई के माधौगंज की ग्राम पंचायत पिपरावां में भागवत कार्यक्रम में पहुंची सुहानी शास्त्री
आपको बताते चले कि, ब्लाक माधौगंज की ग्राम पंचायत पिपरावां में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया, जिससे समस्त छेत्रवासियो एवं नगर वासियो समस्त कार्य करता, श्रीमद भागवत में आये. श्रीमद भागवत कमेटी सदस्य, ब्लाक मधौगंज पत्रकार दीपक कुमार, जिला ब्यूरो चीफ हरदोई संकेत अस्थाना। द्वारा भागवत का आयोजन किया गया. सरोज शर्मा, सोने लाल, अर्कवंशी विजय श्रीवास्तव, आदि समस्त ग्राम वासी उपलब्ध हुए ।