जनसेवा आरोग्य सेवा की तर्ज पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 25 at 4.50.14 PM

 

झाबुआ , मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग भोपाल एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुसार कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में दिनाँक 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में जनसेवा आरोग्य सेवा की तर्ज पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय सांसद रतलाम झाबुआ गुमान सिंह डामोर, कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष झाबुआ श्रीमती कविता सिंगार, भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, प्रदेश कार्यसमीति सदस्य के सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, स्वंय सेवी संस्था(एनजीओ) के जिला संयोजक मनोज अरोरा, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, भाजपा पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंगार द्वारा धन्वंतरि जी की प्रतिमा एवम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आयुष मेले में मुख्य अतिथियों का स्वागत आयुष विधा की औषधियों से सजे पौधो के द्वारा किया ,आयुष विधा के चिकित्सकों द्वारा अनेक प्रकार की गंभीर व्याधियों में विशेष रूप से – जोड़ो के दर्द, पेट की बीमारी, अर्श, बवासीर, हृदय रोग, सामान्य रोग एवम साथ स्त्री रोग एवम शिशु रोग हेतु भी विशेसज्ञ के लिये अलग से स्टाल लगाकर स्त्री रोग एवम शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधीया दी गई । इस प्रकार चिकित्सा के बारे सम्पूर्ण जानकारी के साथ निशुल्क औषधि वितरण किया गया ।
साथ ही पोषण वाटिका के माध्यम से कुपोषण को दूर करने हेतु विशेष प्रकार के आहार एवम औषधियों से सजी स्टाल का प्रदर्शन किया गया ।
एवम पंचकर्म विधा से पंचकर्म के द्वारा अग्निकर्म, कपिंग थेरेपी के द्वारा आये हुई मरीजो की चिकित्सा की गई । आयुष विभाग में संचालित गतिविधियों का एवम पंचकर्म विधाओ का समक स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया गया ।
आयुष में संचालित योजनोआ का बैनर एवम फ्लेक्स के माध्यम में स्टाल लगाकर का प्रदर्शन किया गया । साथ ही स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण स्टाल एवम बीपी शुगर की जांच हेतु लेबोरेटरी स्टाल लगाया गया और निशुल्क जांच की गई एवं ब्लड डोनेशन भी करवाया गया। प्राप्त जानकारी तक आयुष मेले लगभग 530 मरीजो का पंजीयन हो चुका था। जैसा कि विदित है आयुष मेला प्रातः 10 बजे से साम 4 बजे तक संचालित होना है मरीजो के उत्साह को देखते हुए प्रतीत होता है कि अधिक से अधिक जनसमान्य को आयुष स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त होगा। साथ ही स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणं की तर्ज पर दिनचर्या ऋतुचर्या के बारे में विस्तृत जानकारी देकर स्वस्थ रहने के उपायों के बारे में बताया गया। मेले में आयुष विभाग के समस्त अधिकारी एवम कर्मचारियों के द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैथी एवम यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करने एवम औषधियां वितरण करने में विशेष भूमिका रही। उक्त जानकारी जिला आयुष अधिकारी, विभाग प्रमुख डॉ प्रमिला चैहान के द्वारा दी गई । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ सुनिल कुमार झा, सिविल सर्जन बी.एस.बघेल, पेंशन एसोसिएसन के अध्यक्ष व्यास एवं एसोसिएसन के सदस्यो एवं सेवानिवृत जिला आयुष अधिकारी डाॅ सी.एल वर्मा की गरीमामय उपस्थिति थी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री बी.एस शास्त्री के द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment