भुगतान में हीलाहवाली और धीमी प्रगति के कारण निलम्बित हुए डीपीआरओ-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

चित्रकूट। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेज 2 में अनियमितता और शिथिलता पर उप्र शासन ने पंचायतीराज विभाग के चित्रकूट धाम मंडल के उप निदेशक समरदीप और चित्रकूट के जिला पंचायतराज अधिकारी तुलसीराम को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने एक संविदाकर्मी की सेवाएं भी समाप्त कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चित्रकूट जिले की 19 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के तहत काम होने थे। इसमें अभियान को गति देने के लिए बड़े पैमाने पर सामग्री खरीद की जानी थी। इसकी टेंडर प्रक्रिया दोषयुक्त पाए जाने पर जिला परामर्शदाता कुलदीप सिंह की संविदा सेवा समाप्त की गई हैं। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के कार्य में शिथिलता, लापरवाही और भुगतान में हीलाहवाली के मामले में शासन स्तर से उप निदेशक पंचायती राज समरजीत और चित्रकूट के जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम को निलंबित कर दिया गया है। सामग्री की खरीद पांचों ब्लाकों के जिन गांवों में होनी थी, उनमें मऊ विकास खंड के खंडेहा बरगढ़, सदर ब्लाक के रसिन अकबरपुर ब, पहरा, भीखमपुर, शिवरामपुर कसहाई, परसौंजा रामनगर ब्लाक की इटवा मानिकपुर की चुरेह केशरुआ, इटवा डुडैला गढ़चपा सरैंया ऊंचाडीह व पहाड़ी ब्लाक की पहाड़ी बुजुर्ग ग्राम पंचायत शामिल है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने बताया कि संविदाकर्मी कुलदीप की सेवाएं समाप्त की गई हैं और जिला पंचायत राज अधिकारी को शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment