इस दिनों मैहर से अमरपाटन होकर खुलेआम धड़ल्ले से ओवलोड पत्थर का वाहन सड़को से गुजर रहे हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, जानकार सूत्रों के मुताबिक मैहर क्षेत्र के भटिया से वैध की आड़ में अवैध खादान से पत्थर ओवरलोड करके के अमरपाटन से शहर होते हुए रामपुर प्रिज्म में भेजा जा रहा है इन ओवरलोड़ वाहनों के चलते आयेदिन हादसे हो रहे है इसके बावजूद भी रोक लगाने में प्रशासन नतमस्तक हैं सतना आरटीओ द्वारा कई बार इन वाहन को रोक कर कार्यवाही की गई मगर आज तक रोक नही लगा पाए शहर के बीच से इस तरह से वाहनो का गुजरना प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है, आखिर इन खनन माफिया और ओवरलोड वाहनों पर कब लगाम लगेगी।