करीब 700 छात्राओं ने सहभागिता कर 3 किमी लंबी निकली पैदल रैली
झाबुआ। मप्र शासन उच्च षिक्षा विभाग के निर्देष पर शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में राज्य युवा नीति कार्यक्रम अंतर्गत 27 दिसंबर, मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन हुआ। बाद संस्था परिसर से सैकड़ों छात्राओं ने जन-जागरूकता रैली भी निकाली, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर समापन पुनः काॅलेज परिसर में हुआ।
प्रारंभ में संस्था के सभाकक्ष में संगोष्ठी रखी गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ षिक्षाविद् एवं इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी तथा वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार एलएल फुलपगारे ने युवा नीति में जन की सहभागिता एवं युवाओं को इससे अधिकाधिक जोड़ने हेतु आव्हान किया। इस दौरान संस्था प्राचार्य प्रो. सीएस चैहान ने ने राज्य युवा नीति के उद्देष्य एवं प्रमुख बिंदुआंे पर मार्गदर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डाॅ. लोकेन्द्रसिंह झाला ने किया एवं आभार डाॅ. प्रीती सरदरिया ने माना। इस अवसर पर डाॅ. बीएस बघेल, प्रो. रिद्धी माहेष्वरी, अजय बैरागी सहित महाविद्यालय की समस्त छात्राएं एवं स्टाॅफ उपसिथत रहा।
भव्य रैली निकालकर रोजगार संबंधी जानकारी दी गई
बाद रैली शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर से निकाली गई, जो मुख्य मार्ग से होते हुए डीआरपी लाईन स्थित अंबेडकर पार्क पर समाप्त हुआ। जिसमें कन्या महाविद्यालय की 700 से अधिक छात्राओं ने सहभागिता की। रैली करीब 3 किमी लंबी रहीं। छात्राओं ने 2-2 की कतार बनाकर हाथों में तख्तियां लेकर युवाओं को जागरूक किया। साथ ही रोजगार अवसर संबंधी जानकारी से अवगत करवाया। अंबेडकर पार्क में समापन अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. बीएस बघैल, डाॅ. लोकेन्द्रसिंह झाला, डाॅ. प्रीति समदरिया, प्रो.रिद्धी माहेश्वरी आदि ने मप्र शासन के नई युवा नीति अभियान के उद्दश्यों पर प्रकाश डाला एवं बताया कि इस संबंध में छात्राओं से सुझाव हेतु महाविद्यालय परिसर में पेटी भी लगाई गई है। जिसमे सभी अपने-अपने सुझाव दे सकते है।