मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका महासंघ द्वारा लंबित मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 28 at 11.14.28 AM

 

मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका महासंघ द्वारा लंबित मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा, प्रथम चरण में 4 जनवरी को जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना देकर ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे

महासंघ की भोपाल में हुई महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया निर्णय

झाबुआ। मप्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका महासंघ (संबंद्ध -भारतीय मजदूर संघ) की राजधानी भोपाल में विगत 25 दिसंबर को वृहद बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश कार्यसमिति ने यह निर्णय लिया है कि महासंघ द्वारा लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर मप्र सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया जा रहा है, लेकिन सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की लगातार उपेक्षा की जा रहीं है।
जानकारी देते हुए महासंघ की प्रदेष उपाध्यक्ष श्रीमती गंगा गौयल ने बताया कि मप्र शासन की उपेक्षा के चलते अब महासंघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाना तय किया गया है। जिसके प्रथम चरण में आगामी 4 जनवरी-2023 को प्रदेष के समस्त जिलों में जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना देकर जिला प्रषासन के माध्यम से प्रदेष के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। ज्ञापन के 14 दिवस में यदि सरकार संगठन के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर सभी जायज मांगों को निराकरण नहीं करती है, तो अगले क्रम में 23 से 28 जनवरी तक सभी जिलों में जिला स्तर पर पुनः उक्त प्रदर्षन करते हुए विरोध प्रकट किया जाएगा। इसके उपरांत भी यदि निराकरण नहीं किया हुआ, तो पूरे प्रदेश अनिष्चितकालीन हड़ताल का रूख अख्तीयार किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रषासन की रहेगी।
शत-प्रतिषत भाग लेने हेतु अपील
भोपाल में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर सघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह थे, जिनके द्वारा भी सभी को मार्गदर्षित किया गया। वहीं आंगनवाडी महासंघ की प्रदेष महामंत्री सीता श्रीवास्तव ने भी समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं से उक्त आंदोलन को पूर्ण सहयेाग प्रदान करने हेतु आव्हान किया। वहीं प्रदेष उपाध्यक्ष श्रीमती गंगा गोयल ने जिले की समस्त आंनगवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं से आगामी 4 जनवरी को होने वाले धरना प्रदर्षन एवं ज्ञापन में अधिकाधिक शामिल होने हेतु आव्हन किया है।

Share This Article
Leave a Comment