जिला कटनी – शासकीय आयुर्वेद औषधालय माधवनगर में निःशुल्क आयुष मेगा शिविर का आयोजन किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर रितु द्विवेदी ने बताया कि शिविर में हितग्राहियों की आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से उपचार, निः शुल्क दवा वितरण के साथ बी.पी. एवं शुगर की निःशुल्क जांच की गई । शिविर के दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ- साथ 207 परिवार के लागों को 302 पैकिट त्रिकटु चूर्ण का वितरण कर आयुर्वेदिक एवं होम्योथिक चिकित्सा पद्धति से कुल 733 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।

