210 मेगावाट की यूनिट से बिजली उत्पादन बंद-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

कंडक्टर की मरम्मत मैं जुटे संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी कर्मचारी

बिरसिंहपुर पाली
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली ताप परियोजना की तीसरी इकाई के कंडक्टर में आयी तकनीकी खराबी के कारण 210 मेगावाट की इकाई को बंद कर सुधार कार्य किया जा रहा है मध्यप्रदेश ताप परियोजना की सर्वश्रेष्ठ ताप परियोजना मंगठार में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में नए साल में यूनिट के बंद होने की खबर सामने आई है मध्यप्रदेश का संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र जो सुर्खियों में बने रहने का आदी हो चुका है, नए साल शुरुआत में फिर एक बार अपने इतिहास को दुहराते हुए प्लांट चर्चा में आ गया है संजय गांधी ताप परियोजना की इकाई लगातार खराबी का शिकार हो रही और उनके बंद होने के बाद से प्रदेश में विद्युत संकट गहराने का संकट खड़ा हो सकता है । परियोजना के चीफ इंजीनियर अधिकारी 1 बी के कैलसिया ने बताया कि यूनिट का कंडक्टर गर्म हो रहा था, जिस कारण से यूनिट को बंद कर सुधार कार्य किया जा रहा है, कंडक्टर सुधार कर जल्द ही यूनिट को शुरू कर दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment