पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने बैंच लगाकर अभिनंदन किया
झाबुआ। सेवाभावी एवं समर्पित छवि रखने वाले तथा अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करने वाले एएसआई लोकेन्द्र खेड़े ने नए वर्ष में नई उपलब्धि अर्जित की है।
वह सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) से उप-निरीक्षक (एसआई) पद पर पुलिस विभाग से पदोन्नत हुए है। इस उपलक्ष में उनका पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अगम जैन ने बेंच लगाकर अभिनंदन किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। ज्ञातव्य रहे कि लोकेन्द्र खेड़े जिले में वर्षों सेवाएं दे रहे है। ट्राफिक पुलिस झाबुआ में उनकी लंबी सेवाएं काफी सराहनीय रहने के साथ पुलिस थाना झाबुआ एवं मेघनगर सहित कई अन्य थानों पर पदस्थ रहे। वर्तमान में लाईन में है।
दी गई शुभकामनाएं
लोकेंद्र खेड़े की पदोन्नति पर उन्हें अती. पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, रक्षित निरीक्षक ठा. रणजीत सिंह, एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनिया, झाबुआ थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंह गाड़रिया, यातायात प्रभारी अनिल बामनिया, सूबेदार विजेन्द्रं सिंह मुजाल्दे, एसआई आरएस मालवीय सहित जिले के समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्नेहीजनों ने भी बधाई दी है।