सतना- पुत्र के इलाज हेतु राज्य बीमारी सहायता के प्रकरण में CMHO कार्यालय में पदस्थ बाबू द्बारा रूपए मांगने से परेशान होकर अहिरगांव निवासी दयाराम चौधरी गांव में स्थित पानी की टंकी में चढ़ा, आत्म हत्या की दे रहा है़ धमकी, ग्रामीणों की सूचना पर 100 डायल व सिविल लाईन थाना पुलिस मौके पर मौजूद।