आगामी 28 जनवरी से 2 फरवरी तक होगा सकल व्यापारी संघ के व्यापारी प्रिमीयर लीग-2023 का आगाज, कुल 16 टीमे करेगी सहभागिता-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 05 at 12.09.07 PM

 

सकल व्यापारी संघ की वर्किंग कमेटी एवं खिलाड़ियो की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ के शानदार-जानदार क्रिकेट टूनामेंट व्यापारी प्रिमीयर लीग (वीपीएल), जिसका इंतजार ना केवल व्यापारी सार्थी करते है, अपितु संपूर्ण जिलेवासियों के साथ प्रषासनिक अधिकारी-कर्मचारी, चिकित्सक, इंजिनियर एवं समाजसेवियों को भी बेसब्री से रहता है। उक्त 6 दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 28 जनवरी से शहर के उत्कृष्ट विद्य़ालय मैदान पर होगा एवं समापन 2 फरवरी को किया जाएगा।
जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि व्यापारी संघ की वर्किंग कमेटी एवं वीपीएल कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित अमेरिकन गेम्स हाऊस में 2 जनवरी, सोमवार रात 8 बजे से संपन्न हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजयकुमार कांठी, पूर्व अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, शासकीय राततीलाई स्कूल के प्राचार्य रविन्द्रसिंह सिसौदिया, खिलाड़ी एवं व्यापारी साथी वाहिद शेख, वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी अक्षय कटारिया सहित अन्य वरिष्ठ व्यापारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन करते हुए सचिव हिमांषु त्रिवेदी ने सर्वप्रथम खेल प्रेमी युवा इंजनियर रत्नदीप सकलेचा को खेल के नियम की विस्तृत जानकारी देते हुए आमंत्रित किया। बाद युवा खिलाड़ी सकलेचा ने पूर्व में आयोजित वीपीएम के नियमांे एवं इनमें कुछ संषोधित नियमों के बारे में अवगत करवाया, साथ ही उपस्थित खेल प्रेमी व्यापारियो से सुझाव आमंत्रित किए। युवा व्यापारी अंकुष कांठी, जय भंडारी, पंकज जैन ‘मोगरा’, नीरजसिंह राठौर एवं संजयकुमार कांठी ने वीपीएल-2023 एवं आगामी 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।WhatsApp Image 2023 01 05 at 12.09.08 PM
रात्रिकालीन होगा क्रिकेट टूनामेंट
इस दौरान व्यापारी संघ के पदाधिकारी अमित जैन एवं मनोज कटकानी ने समस्त सुझावों को रजिस्टर पर पंजीबद्ध सभी के समक्ष रखा। जिसके आधार पर बैठक में सर्वानुमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें वीपीएल 28 जनवरी से 2 फरवरी-2023 तक रात्रिकालीन उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर होगा। टूनामेंट में कुल 16 टीमे हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी रहेंगे। खिलाड़ी का व्यापारी संघ का सदस्य होना अनिवार्य रहेगा। पसाथ ही खिलाड़ी की व्यापारी संघ का 2023 तक का सदस्यता शुल्क जमा होना अनिवार्य है।
रजिस्ट्रेषन के लिए चार फर्म तय की गई
रजिस्ट्रेषन के लिए शहर के चार फर्मों में रूनवाल संस के पराग रूनवाल, स्पोटर्स जोन के संचालक वादिह शेख, मोनिक मेचिंग सेंटर के संचालक राजेष शाह एवं आमृपाली कलेक्षन के संचालक हरिष शाह लालाभाई के यहां क्रमानुसार 7 से 10 जनवरी तक संपर्क किया जा सकता है। टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार राषि, ट्राफी प्रायोजक, मेन आॅफ द मैच, चैके-छक्के, बाल एवं स्टम्प, जल व्यवस्था, मेन आॅफ द मैच स्पांसर्स खिलाड़ियों, एंपायर एवं ड्रेस के प्रायोजकों के लिए भी समिति द्वारा बनाए गए नियमो की जानकारी दी गई।
इन प्रायोजकों ने की तत्काल घोषणा
बैठक में टूनामेंट को लेकर व्यापारियों का उत्साह कदर देखने को मिलेगा कि प्रथम पुरस्कार नगरपालिका उपाध्यक्ष लानखसिंह सोलंक, द्वितीय पुरस्कार विकास शाह दिव्य फनिचर्स, तृतीय पुरस्कार जावेद खान रियल स्टेट, ट्राफियां अक्षय कटारिया पाष्र्वनाथ स्टील्स, चैक-छक्के जय मनोहरलाल भंडारी, मेन आॅफ द मैच लाफार्ज सीमेंट, खिलाड़ियों के डेªस के प्रायोजक रूनवाल संस, बाॅल एवं स्टम्प हेतु शुभम कोठारी कोठारी कंस्ट्रषन, जल व्यवस्था हेतु करिष अजय रामावत के साथ अन्य व्यवस्थाओं में सत्कार रोस्टोरेंट, संजय गांधी, हनीफ लोधी एवं अन्य व्यापारी साथियों ने अपनी सहमति प्रदान की। बैठक में अंत में आभार युवा हार्दिक अरोरा ने माना।

Share This Article
Leave a Comment