महापौर प्रीति सूरी एवं कलेकटर अवि प्रसाद नें अमीरगंज कचरा प्लांट एवं झिंझरी प्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 05 at 6.59.14 AM

 

जिला कटनी – कचरा संग्रहण हेतु संलग्न किये गए वाहनों के परिवहन का रूट निर्धारित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि गाडियां निर्धारित रूट पर ही कचरे के संग्रहण का कार्य करें। उक्त निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने महापौर प्रीति सूरी निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित निगम के जनप्रतिनिधियों के साथ बुधवार को अमीरगंज स्थित कचरा प्लांट के कचरा कंट्रोल रूम में संग्रहण की प्रकिया के अवलोकन के दौरान दिए।

कलेक्टर श्री प्रसाद को नगर के कुल निकलने वाले कचरे के वजन की जानकारी देते हुए बताया गया कि रोजाना 95 से 100 मैट्रिक टन कचरा निकलता है।कुल वाहनों की संख्या एवं उनके माध्यम से लोड किये जाने वाले कचरे की जानकारी ली जाकर कंप्यूटर के माध्यम से आज चलने वाली गाडियों की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान 29 वाहनों का न चलना प्रर्दशित होने की जानकारी पर उपस्थित प्लांट मैनेजर द्वारा बताया गया कि जी.पी.एस सिस्टम खराब होने के कारण इनकी कार्यस्थिति प्रर्दशित नहीं हो रही है। जिसपर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा समस्त वाहनों के जी.पी.एस सिस्टम को अपडेट कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि वाहनों के कार्य पर निकलनें का समय एवं रूट का भी अवलोकन किया जाकर वाहनों को निर्धारित रूट पर ही चलानें के निर्देश दिए।WhatsApp Image 2023 01 05 at 6.59.15 AM

इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्लांट पहुंचकर गीले एवं सूखे कचरे के निष्पादन की प्रकिया को भी जाना और निर्धारित पैरामीटर्स अनुसार कार्य करने के निर्देश प्लांट मैनजर को दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि नगर शत प्रतिशत घरों से गीले एवं सूखे कचरे का संग्रहण पृथक पृथक करानें के प्रयास करें इस हेतु जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाए तथा आवश्यकता पड़नें पर जुर्मानें की कार्यवाही भी करे।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत झिंझरी स्थित ए.एच.पी भवनों का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ए.एच.पी भवनों का निरीक्षण झिंझरी साईट पर पहुंचकर किया गया। निरीक्षण के दौरान योजना के संबंध मंे जानकारी चाहे जाने पर प्रभारी कार्यपालन यंत्री के.पी.शर्मा द्वारा बताया गया कि 1512 भवनों के निर्माण हेतु 129.25 का डी.पी.आर तैयार किया गया था। जिसके अंतर्गत ई.डव्ल्यू एस के 792, एल.आई.जी के 384 तथा एम.आई.जी के 336 आवास 1512 आवास एवं 20 दुकाने व अधोसंरचना विकास कार्य कराया जाना स्वीकृत किए है।कलेक्टर श्री प्रसाद ने योजनांतर्गत कार्य शीध्र प्रारंभ कराकर योजना का लाभ प्रदान करनें के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।

स्थल पर कार्य कर रही श्रमिक श्रीमती रामकली ठाकुर द्वारा भवन की मांग किये जाने पर योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करनें तथा पात्रतानुसार अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करनें के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए।

निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष शुक्ला, बीना बैनर्जी, डॉ रमेश सोनी, पार्षद शिब्बू साहू, शकुंतला सोनी, संजीव सूरी सहित निगम के अधिकारी उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, प्रभारी कार्यपालन यंत्री के.पी.मिश्रा, सहायक यंत्री अनिल जायसवाल, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment