पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एस.एम. उपाध्याय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
घटना का विवरण- दिनां 01/12/22 को फरियादी मनोज गुप्ता पिता स्व0 श्री सी0एल0 गुप्ता निवासी टिकुरिया टोला सतना का थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया कि अपने स्वयं एवं अपने साथी के नाम पर शिव नारायण तनय छकौडी गडरिया की जमीन कृष्ण किशोर कुशवाहा उर्फ बाबू कुशवाहा उर्फ रामायण कुशवाहा पिता रामसिया कुशवाहा निवासी ग्राम बांधी थाना उचेहरा जिला सतना (म0प्र0) के माध्यम से बाधी मौहार स्थित आराजी नं0 292/3 कुल रकबा 1.91 एकड है । जिसका अनुवंध पत्र कुल सौदा 15,0000/- रुपये मे तय हुआ था। बयाना राशि प्रार्थी के द्वारा 200000/ रुपये नगद कृष्ण किशोर कुशवाहा उर्फ बाबू कुशवाहा को दिया गया था । जमीन का एग्रीमेन्ट दिनांक 26.05.22 को हुआ। एग्रीमेन्ट होने के बाद फरियादी द्वारा कृष्ण किशोर कुशवाहा से सीमांकन करवाने की बात कही गई तो कृष्ण किशोर कुशवाहा द्वारा बोला गया कि आप सीधे रजिस्ट्री करवा लो। जब रजिस्ट्री करवाने के लिए भू स्वामी शिव नारायण गड़रिया की जगह पर दूसरा व्यक्ति बाबूलाल कुशवाहा पिता श्री हीरालाल कुशवाहा निवासी ग्राम खोखर्रा थान उचेहरा जिला सतना (म0प्र0) तथा फर्जी गवाह अच्छेलाल चौधरी पिता सुकुरुआ चौधरी ग्राम घोरा टोला वार्ड नं0 4 पतौडा थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) व उमाशंकर केवट पिता श्री गोरेलाल केवट ग्राम खोखर्रा थाना उचेहरा जिला सतना (म0प्र0) साथ मिल कर कपट एवं षड़यंत्र पूर्वक प्रार्थी के साथ धोखा कर फर्जी भूमि स्वामी बन करके रजिस्ट्री कराने के लिए आए थे। आरोपी कृष्ण किशोर कुशवाहा द्वारा उक्त आराजी जो शिव नारायण गड़रिया के नाम पर थी आनलाईन दस्तावेज निकालकर व शिव नारायण गडरिया के नाम पर फर्जी आधार कार्ड मे बाबूलाल कुशवाहा की फोटो लगाकर तैयार कराया जाकर फरियादी से एग्रीमेन्ट कराया गया था। जिस पर थाना सिटी कोतवाली सतना मे अपराध धारा 420 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान धारा 467 468 471 भादवि बढाई गई। दौरान विवेचना प्रकरण के 03 आरोपी बाबूलाल कुशवाहा ,अच्छेलाल चौधरी व उमाशंकर केवट को पूर्व मे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जाकर उक्त आरोपियो को जेल भेज दिया गया तथा प्रकरण के 01 आरोपी कृष्ण किशोर कुशवाहा उर्फ बाबू कुशवाहा उर्फ रामायण कुशवाहा पिता श्री रामसिया कुशवाहा निवासी ग्राम बांधी थाना उचेहरा जिला सतना घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था। घटना का मास्टर माइंड आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पता चला तब श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे पुलिस की टीमे बनाकर उसके निवास ग्राम मे भेजी गई। पुलिस की एक टीम द्वारा उसके घर मे दबिश दी गई तब आरोपी पुलिस के दबिश के पूर्व ही कुत्तो की आवाज सुनकर घर के पीछे जंगल तरफ भाग गया तभी पुलिस की दूसरी टीम के द्वारा उक्त आरोपी को पकड लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड मे लिया जाकर अन्य मामलो के संबंध मे पूँछताछ की जा रही है तथा आरोपी के द्वारा जमीन संबंधी फर्जीवाडा के संबंध मे गंभीरता से पूँछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता- कृष्ण किशोर कुशवाहा उर्फ बाबू कुशवाहा उर्फ रामायण कुशवाहा पिता रामसिया कुशवाहा निवासी ग्राम बांधी थाना उचेहरा जिला सतना (म0प्र0)