शराब के पीने से मना करने पर युवक ने फांसी लगाकर दी जान-आंचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 09 at 6.07.12 PM

 

थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर की घटना

फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर में शराब पीकर आये युवक को घर वालो ने नशा करने से मना किया तो खेतों पर जाकर पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर जान देदी। सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के वाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर निवासी 32 वर्षीय यदुराज उर्फ छोटू पुत्र स्व हरिनाम सेंगर नशे का आदी था। नशे के चलते उसने खेती बेच दी। सोमवार को शराब पीकर घर पर आया तो छोटे भाइयो जय सिह व विजय सिह ने शराब पीने से मना किया तो कुछ देर घर पर लेटने के वाद खेतो पर खड़े पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर जान देदी। गांव वालों के देखने स्वजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे सीओ अजीतमल भरत पासवान व फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शादी नही हुई थी।इस सम्बंध में सीओ अजीतमल भरत पासवान ने बताया कि मृतक नशे का आदि था। जिसके चलते फाँसी लगाली है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा जारहा है।

Share This Article
Leave a Comment