उर्स में आये ज़ायरीनों से दरगाह हुई गुलज़ार-आंचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 10 at 6.24.09 PM

नगर के बाज़ार व गलियों में बढ़ी रौनक

दरगाह के बाहर लगी दुकानों को सजाया,सँवारा गया।

मेहमानों के लिए दरगाह में लगाया गया मेडिकल कैम्प।

फफूंद, औरैया। नगर स्थित आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया पर चल रहे उर्स हुज़ूर हाफिजे बुखारी ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती के 121वें उर्स मुबारक के मौके पर मंगलवार को लगातार आ रहे मुरीदों की भीड़ से दरगाह में रौनक़ बढ़ी व जबकि नगर की गलियों व बाज़ार में भी इसकी रौनक़ साफ देखने को मिली। हिंदुस्तान की सुप्रसिद्ध ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया फफूंद शरीफ में हुज़ूर ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का एक सौ इक्कीसवां उर्स बड़े ही अकीदत व सादगी के साथ मनाया जा रहा है WhatsApp Image 2023 01 10 at 6.24.08 PMदरगाह के बाहर सजी चादर, मिठाई, टोपी तथा खान पान की दुकानों ने दरगाह के आसपास के इलाके में चार चांद लगा दिए।मंगलवार को उर्स के दूसरे दिन भी कार्यक्रमों का सिलसिला दरगाह के हाते के अंदर देर रात तक चलता रहा उर्स के दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत की सुबह फज्र की नमाज़ के बाद क़ुरआन ख्वानी के साथ हुई तथा आठ बजे सुबह महफिले मसाइले शरिया का आगाज़ हुआ जिसमें दूर दराज़ से आये मुरीदों ने मुफ़्ती अनफ़ासुल हसन चिश्ती से धार्मिक मसले मसाइल की जानकारी कर अपनी दीनी मालूमात में इज़ाफ़ा फरमाया इसके बाद हुज़ूर ख्वाजा बन्दा नवाज़ सैयद मिसबाहुल हसन चिश्ती की गागर का जुलूस आस्ताना आलिया के दफ्तर से होता हुआ दरगाह शरीफ पर पहुंचा और ज़ुहर की नमाज़ के बाद हुज़ूर हाफिज़ बुख़ारी सैयद शाह अब्दुस्समद चिश्ती व हुज़ूर ख़्वाजा बन्दा नवाज़ सैयद शाह मिसबाहुल हसन चिश्ती के चादर शरीफ का जुलूस दरगाह के अंदर निकला तथा असर की नमाज़ के बाद तक़रीब ख़त्म बुख़ारी शरीफ व मख़सूस फातिहा हुई,बाद नमाज़ मगरिब मेहमानों को लंगर खिलाया गया,रात को इशा की नमाज के बाद महफिले सिमा हुई जिसमें क्षेत्रीय व बाहर से आयी क़व्वाल पार्टियों ने अपने बेहतरीन सूफियाना कलाम पेश किए तथा महफिले सिमा के बाद हुज़ूर हाफिज़-ए- बुख़ारी के संदल शरीफ की महफ़िल हुई जिसमें दूर दराज से आये मुरीदों ने शिरकत कर अपनी नेकियों में इज़ाफ़ा किया। अक़ीदत मन्दो की भीड़ से दरगाह में रौनक बढ़ी वहीं नगर के बाजार व गलियां गुलज़ार हुई,आस्ताना आलिया की ओर से दरगाह के अंदर मेहमानों के लिए एक मेडिकल कैम्प भी लगवाया गया है।जबकि दरगाह के बाहर सजी टोपी,फूल,मिठाई,मज़हबी किताबों, गागर आदि तरह तरह की दुकानों से दरगाह के आसपास रौनक़ बढ़ा दी है।

Share This Article
Leave a Comment