कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए लोगों की सुनी समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 11 at 8.11.19 AM 1

 

जनसुनवाई में आये 123 आवेदन

जिला कटनी – कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने पहुंचे लोगों के आवेदन लिए ओर उनकी समस्याएं सुनी तथा समय- सीमा में निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कुल 123 आवेदन आये। इस दौरान जिला पंचायत सी. ई. ओ. शिशिर गेमावत एवं अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदन लिए और उनकी समस्याएं सुनकर विभागीय अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित किया।

जनसुनवाई के दौरान दिशा दिव्यांग संगठन कटनी के दृष्टिबाधित छात्र राहुल चौधरी एवं दिव्यंाग कलावती यादव द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्र राहुल के समक्ष पहुंचकर दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के आधार पर जिला स्तर पर कमेटी गठित करने के संबध में आवेदन लिया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा छात्र राहुल से संगठन के संबंध में चर्चा की जाकर आज ही आवेदन पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।WhatsApp Image 2023 01 11 at 8.11.19 AM

जनसुनवाई में कटनी माधवनगर निवासी प्रकाश वाधवानी द्वारा आचार्य कृपलानी वार्ड मंे सब्जी मंडी के बाजू से रोड पर किये गए अतिक्रमण को हटाने संबंधी आवेदन लिया जाकर नजूल तहसीलदार की ओर कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। आवेदक सुन्दर लाल, कमलेश पटैल एवं अन्य द्वारा बेदखली आदेश के बावजूद भी तहसील ढीमरखेडा में अतिक्रमण न हटाने संबंधी आवेदन पर कार्यवाही हेतु तहसलदार ढ़ीमरखेडा को कार्यवाही हेतु, ग्राम मढ़ाना तहसील स्लीमनाबाद निवासी संगीता सिंह के अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी आवेदन पर समय-सीमा में कार्यवाही करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह को निर्देशित किया गया। तहसील रीठी ग्राम बिलहरी निवासी मनोज कुमार नायक कन्या माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला बिलहरी की बाउण्ड्री वाल तोडकर अवैध रूप से मकान बनाने एवं बिजली चोरी करने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर तहसीलदार रीठी को आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान बिछिया निवासी जयप्रकाश कोरी द्वारा जंगली जानवर के द्वारा फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाने हेतु, खमहरिया निवासी संपतलाल पिता विशाली मेहरा के भूमि का नक्शा सुधार कराने बावत, ग्राम देवडोंगरा निवासी झकोली चौधरी शासकीय पट्टेदार की भूमि क्रय विक्रय करने, राजीव गांधी वार्ड निवासी प्रवीना बजाज द्वारा ग्राम टिकरवारा स्थित भूमि के खसरा नंबर को दुरूस्त करने सहित अन्य प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह, श्रम अधिकारी के बी मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, उपायुक्त नगर निगम पवन अहिरवार, जिला अल्पबचत अधिकारी दीपक सिंह, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment