स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष युवा दिवस के रूप में मनाये जाने के अनुक्रम में गुरुवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्र-1 के पीछे के मैदान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महापौर श्री योगेश ताम्रकार,अध्यक्ष जिला पंचायत श्री रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह,कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता,अपर कलेक्टर श्रीमती संस्कृति जैन,सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि,विद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं शामिल हुए।