ग्रीष्म ऋतु मे पेयजल की उपलब्धता हेतु अभी से करें प्रयास – कलेक्टर श्री प्रसाद-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 12 at 6.05.04 AM

 

कलेक्टर ने किया बैराज और फिल्टर प्लांट का निरीक्षण

जिला कटनी – नागरिकों को गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से न जूझना पडे इस हेतु अभी से सार्थक प्रयास किया जाना जरूरी है। आसपास के स्थलों का निरीक्षण कर जल स्त्रोतों की जानकारी लेवें तथा कैनाल के पानी को कटनी नदी तक पाईपलाईन के माध्यम से लानें हेतु एक सप्ताह में प्रस्ताव तैयार करे । ताकि ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ होने के पूर्व मार्च तक कटनी नदी मे पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाकर गर्मियों में नगर मे सुचारू पेयजल आपूर्ति की जा सके। उक्त निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने बुधवार को अमकुही स्थित बैराज एवं फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिकारियों को दिए।WhatsApp Image 2023 01 12 at 6.05.03 AM

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय, मृदुल श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि कैनाल से कटनी नदी तक पानी लानेे का प्रस्ताव इस तरह से तैयार करे कि किसानों को भी पानी की उपलब्धता हो सके। बैराज निरीक्षण के दौरान वर्तमान में कटनी नदी मे उपलब्ध जल स्तर एवं नगर की चालू खदानों में पानी की उपलब्धता तथा नगर में जलापूर्ति के माध्यम से होने वाली पानी की दैनिक खपत की जानकारी ली गई तथा ग्रीष्म ऋतु में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति की दैनिक खपत की जानकारी से शीध्र अवगत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि शहर के आसपास के सुरखी, ईमलिया एवं जलाशयों का भी शीध्र निरीक्षण करावे तथा आवश्यकता पडनें पर इन जलाशयों का पानी नगर में जलापूर्ति हेतु किस प्रकार से उपयोग किया जा सकता है इसकी कार्ययोजना तैयार करें। कलेक्टर श्री प्रसाद ने पेजयल की उपलब्धता हेतु जिला पंचायत सी.ई.ओ तथा बरगी व्यपवर्तन योजना के अधिकारियों के साथ सामूहिक बैठक आयोजित करनें की बात भी कही। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अमकुही स्थित नवीन फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया जाकर फिल्टर की कुल क्षमता एवं पानी कोे फिल्टर करने की प्रक्रिया की जानकारी ली गई।

Share This Article
Leave a Comment