यूरिया की कालाबाजारी से संबंधित शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास (डीडीए) राजेश त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ कोठी कस्बे के एक कारोबारी के यहां गुरूवार को शाम करीब 5 बजे जांच करने पहुंचे थे। उनकी इस औचक कार्यवाही में किसानों की शिकायतें सही पाई गई। इसके बाद कालाबाजारी की पुष्टि होने पर डीडीए द्वारा संबंधित उर्वरक विक्रेता के खिलाफ उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के तहत 5453 संबंधित व्यापारी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। डीडीए श्री त्रिपाठी ने बताया कि कुछ किसानों से कोठी मैं स्थित मेसर्स सीताराम सोनी के यहां एडीए रामसिंह बागरी एवं शासकीय दर से ज्यादा कीमत पर यूरिया बेचते हुए पाया गया, पंचनामें की कार्यवाही करते हुए उसके स्टाक को तत्काल प्रभाव से सीज करते हुए उर्वरक के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।
शिकायतों की जांच में यूरिया की कालाबाजारी करते हुए पाए जाने पर कोठी निवासी मेसर्स सीताराम सोनी के उर्वरक गोदाम को सीज कर दिया गया है। कार्यवाही अभी भी प्रक्रियाधीन है जो पूर्ण होने पर उसके खिलाफ नियमानुसार अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। राजेश त्रिपाठी, डीडीए
उर्वरक की कालाबाजारी डीडीए ने पकड़ी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment