ऑपरेशन ‘‘उपलब्ध’’ के तहत् अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट का व्यापार करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 14 at 8.45.00 AM 1

रेल सुरक्षा बल आईटी सेल जबलपुर से प्राप्त प्रबल डाटा के आधार पर आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी की चैकिंग हेतु अखूशा जबलपुर से सउनि मोहन लाल द्विवेदी आर अंसार अहमद तथा सतना पोस्ट से सउनि लोकेश पटेल, आरक्षक सचिन शुक्ला द्वारा चुरहट सीधी में स्थित सांई कम्प्यूटर ऑनलाइन दुकान में दबिश दी गई, दुकान संचालक ने अपना नाम दीपक गोस्वामी पिता नीलमणि गोस्वामी उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 14, बीछी रोड चुरहट थाना चुरहट जिला सीधी म.प्र. बताया। दुकान संचालक को प्रबल डाटा दिखाया गया डाटा में दर्शित एजेन्ट आईडी के साथ-साथ 09 पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग करना भी बताया। मौके पर पंचनामा तैयार कर पर्सनल आईडी से बनाई गई *12 लाइव रेल ईटिकिट कीमत 14121 व यात्रा की हुई 149 टिकिट कीमत 108930/- कुल 161 ईटिकिट कीमत 123061/- रूपये एवं जेब्रानिक कंपनी का एसेम्बल्ड सीपीयू जप्त किया गया। बाद मौके की कार्यवाही उपरांत आरपीएफ पोस्ट सतना लाया गया। समक्ष गवाहन आरोपी के कथन दर्ज किये गये, जिसमें आरोपित व्यक्ति ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपित व्यक्ति के अपराध संस्वीकृति उपरांत *अपराध क्रमंाक 72/2023 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत दिनांक 13.01.2023 को अपराध पंजीबद्व किया गया। मामले में उक्त आरोपी को नोटिस देकर माननीय न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया। मामले की जॉच सउनि लोकेश पटेल के द्वारा की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment