इन दिनों राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल जी द्वारा विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन को ऐतिहासिक विकास कार्यों की सौगात देने का कार्य किया जा रहा है, जिस क्रम में अभी हाल ही में सड़क निर्माण कार्य हेतु एमपीआरडीसी विभाग से अमरपाटन से बड़ा इटमा मार्ग सड़क मार्ग जिसकी लंबाई 18.88 कि. मी. लागत लगभग 05 करोड़ 11 लाख की सड़क का उन्नयन (सुदरीकरण) इसके साथ ही रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिसे बढ़ा कर अब 50 बिस्तरीय ( सिविल अस्पताल ) के रूप में क्षेत्रवासियो को सौगात दी है।
इसी प्रकार रामनगर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन निर्माण के लिए 01 करोड़ 31 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है।
साथ ही जल संसाधन विभाग के माध्यम से बांध निर्माण हेतु जिसमे पथरा, असरा एंड मुहास टेंक के लिए 02 करोड़ 78 लाख रुपए, देवरामोलहाई, रेजी टेंक के लिए 01 करोड़ 22 लाख रुपए एवम कोटा एंड मुकुंदपुर टेंक के लिए 02 करोड़ 12 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है।
आम जन मानस में खुसियो की लहर व्याप्त है इन सभी विकास कार्यों हेतु क्षेत्र की जनता जनार्दन द्वारा माननीय मंत्री जी का आभार जताया है।
माननीय राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल जी दे रहे क्षेत्रवासियों को निरंतर विकास की सौगातें-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment