बड़वारा वन परिक्षेत्र में हुआ अनुभूति कैम्प का आयोजन स्कूली छात्रों को वन,वन्य प्राणियों के बारे में दी गई जानकारी-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 15 at 6.52.19 AM

 

जिला कटनी – मध्य प्रदेश का विकास पर्यटन बोर्ड एवं वन विभाग के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के तहत वन परिक्षेत्र बड़वारा के कुआ एवम करेला जंगल में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 250 छात्र छात्राओं को वन एवं वन्य प्राणियों और पर्यावरण की अनुभूति कराकर उनके संरक्षण हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
अनुभूति शिविर में उपस्थित सभी छात्रों को निःशुल्क प्रशिक्षण सह जागरूकता में पठन सामग्री पेंसिल, रबर, स्केल आदि का बैग, कैप, बुकलेट, फेस मास्क, बैनर, पोस्टर आदि प्रदान किया गया। छात्रों और वन कर्मियों ने इस अवसर पर वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा का संकल्प लिया।WhatsApp Image 2023 01 15 at 6.52.18 AM 1
उप वन मंडलाधिकारी सुरेश बरोले द्वारा विद्यार्थियों को शिविर में वनों से संबंधित वन एवं वन्य प्राणियों अपराधों को रोकने हेतु सुझाव दिए गए पौधों की विभिन्न प्रजातियों की पहचान कराई गई एवं उनके द्वारा वन एवं वन्य प्राणी एवं पर्यावरण की जानकारी दी। वन एवं वन्य प्राणियों के संबंध में बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी ड्रॉ गौरव सक्सेना ने कार्यक्रम की रूपरेखा, समय, तैयारियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आवागमन एवं शिविरों में सम्मिलित शासकीय स्कूली विद्यार्थियों को वन भ्रमण में सावधानियों की विस्तृत जानकारियां दी गईWhatsApp Image 2023 01 15 at 6.52.18 AM
इस दौरान मास्टर ट्रेनर में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वन्य प्राणी संरक्षक मंजुला श्रीवास्तव रिटायर्ड रेंजर एमआर एलपी तिवारी बरही बड़वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी डॉ गौरव सक्सेना डिप्टी रेंजर रामयश मिश्रा समेत समस्त स्टॉप कि उपस्थिति रही

Share This Article
Leave a Comment