झाबुआ, थाना रायपुरिया क्षेत्र के पेटलावद रोड पर अलंकार ज्वेलर्स में रात्रि के समय अज्ञात तीन बदमाश चोरी करने की नियत से घुसे थे। फावड़े, सब्बल चोरी करके ले गए। जिसकी रिपोर्ट पर थाना रायपुरिया पर अपराध क्रमांक 25/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारीया एवं उप निरीक्षक अशफाक खान, सहायक उप निरीक्षक कैलाश सोलंकी, प्रधान आरक्षक विनोद डोडियार, प्रधान आरक्षक मुकेश, आरक्षक जितेंद्र आरक्षक राकेश पांडर, आरक्षक कैलाश, सैनिक सुखराम, सैनिक पुनिया के द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश कर इस घटना को मात्र 48 घंटे में ट्रेस कर आरोपी जोगडीया अपसिंह सिंह जाति बिलवाल निवासी ग्राम पिपली उमरकोट थाना कालीदेवी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया मश्रुका को जप्त किया गया है।