महाविद्यालय में विश्व बैंक परियोजना गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 20 at 5.40.55 PM

 

झाबुआ , को शहीद चंद्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में विश्व बैंक परियोजना गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मनीष चैधरी, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ को आमंत्रित किया गया था ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रविंद्र सिंह तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अंजना सोलंकी उपस्थित रहे। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा प्रजातंत्र की स्थिति और महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. रविंद्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने अध्ययन काल के बारे में जानकारी दी गई ।WhatsApp Image 2023 01 20 at 5.40.56 PM
कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के विद्यार्थी राजू मावी और पीयूष गणावा के द्वारा किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संजू गांधी द्वारा मुख्य वक्ता का परिचय दिया गया तथा स्वागत भाषण डॉ. मुकेश डामोर द्वारा के दिया गया। मुख्य वक्ता द्वारा लोक सेवा में भर्ती समस्या तथा समाधान पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जो विद्यार्थियों के लिए उपयोगी रहा। आभार प्रदर्शन पदम सिंह बेगुन द्वारा किया गया। महावद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment