निराश्रित महिला से पुनर्विवाह करने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

बहराइच 20 जनवरी। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि दम्पत्ति पुरस्कार योजनान्तर्गत निराश्रित महिला से पुनर्विवाह करने पर दम्पत्ति पुरस्कार योजान्तर्गत दम्पत्ति को रू. 11000.00 (रूपये ग्यारह हजार) मात्र प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि योजनान्तर्गत 35 वर्ष से कम उम्र की निराश्रित महिला से पुनर्विवाह करने पर योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। योजना की पात्रता के अन्तर्गत पूर्व पति की मृत्यु हो चुकी हो, शादी करने वाले पुरूष की कोई दूसरी पत्नी जीवित न हो अथवा अविवाहित हो तथा शादी करने वाला पुरूष इन्कमटैक्स पेई न हो। श्री सिंह ने बताया कि अपने अधीनस्थ लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार कराकर अधिक से अधिक संख्या में पात्र लाभार्थियों को आवेदन पत्र भरने हेतु लोगों को अवगत कराना सुनिश्चित करें जिससे योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिल सके।

 

Share This Article
Leave a Comment