मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बिना मुख्यमंत्री चेहरे के उतरेगी। उम्मीदवारों के चयन में स्थानीय चेहरों को महत्व दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात टीकमगढ़ में पत्रकारवार्ता के दौरान कही। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा, कहा कि हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं वह कोई तोप नहीं, अगर तोप होते तो पिछले साल ग्वालियर और मुरैना का महापौर का चुनाव क्यों हारते? विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को टीकमगढ़ आए कमलनाथ ने यहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की नसीहत दी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न
यूथ कांग्रेस से निकाले गए पदाधिकारियों ने नाथ को लिखा पत्र
सिंधिया पर साधा निशाना, बोले- कोई बड़ी तोप नहीं
शिवराज सिंह चौहान के राज में युवा वर्ग, किसानों की परेशानी पर चिंता जताई। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाषण के दौरान कहा कि भाजपा के लोग मुझसे 15 महीने की सरकार का हिसाब मांगते हैं मैं कहता हूं कि पहले शिवराज सिंह चौहान 18 साल के शासनकाल का हिसाब दें। फिर मैं अपने 15 महीने के कार्यकाल का हिसाब दूंगा। कमलनाथ ने टीकमगढ़ सहित बुंदेलखंड में बेरोजगारी, पलायन और सूखे से संबंधित समस्या पर दुःख जताया। सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि टीकमगढ़ में पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला पर हत्या के प्रयास का झूठा केस दर्ज कराया गया, सरकार आने पर भाजपा से हिसाब लेने की
कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल ही अपने नेता का चुनाव करेगा। जो चेहरा सामने आएगा, वह ही चुनाव जीतने पर मुख्यमंत्री बनेगा। इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर बहस का समर्थन किया। कमलनाथ ने शहर के नजरबाग परिसर में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और आमजन की समस्याओं के मुद्दों को दोहराया, साथ ही प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री बात कही। इस बात को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने
ट्वीट कर लिखा” अच्छा हुआ जो आपकी इस तोप की परिभाषा में फिट नहीं हुआ”
मुख्यमंत्री चेहरे के बिना विधानसभा चुनाव में उतरेगी कांग्रेस-कमलनाथ-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment