बहोरीबंद विधायक की मांग पर कलेक्टर ने प्रस्तावित कृषि विपणन सहकारी समिति रीठी के पंजीयन हेतु शासन को भेजा प्रस्ताव-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

जिला कटनी – बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय द्वारा विगत दिवस कलेक्टर अवि प्रसाद को पत्र प्रेषित कर प्रस्तावित कृषि विपणन सहकारी समिति मर्यादित रीठी का पंजीयन करने का उल्लेख किया गया है। पत्र में तहसील मुख्यालय रीठी में समिति न होने से किसानों को खाद लेने 70 से 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जिससे उन्हे परेशानियों का सामना न करना पडे़ इस हेतु मुख्यालय रीठी में प्रस्तावित कृषि विपणन सहकारी समिति का पंजीयन करानें का लेख किया गया है।

कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें म.प्र. भोपाल को पत्र कर अवगत कराया है कि प्रस्तावित कृषि विपणन सहकारी समिति मर्यादित रीठी के कार्यक्षेत्र पूर्व से ही प्राथमिक विपणन सहकारी समिति मर्यादित घंटाघर कटनी कार्यरत है।

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रेषित पत्र मे क्षेत्रीय विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय द्वारा रीठी विकासखंड क्षेत्र में नवीन विपणन सहकारी समिति के पंजीयन संबंधी प्रेषित मांगपत्र का उल्लेख किया जाकर प्राथमिक विपणन सहकारी समिति मर्यादित घंटाघर की दूरी अधिक होने के कारण किसानों को खाद प्राप्त करने में असुविधा होने का लेख किया गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं सरपंच संघ रीठी द्वारा भी पत्र के माध्यम से नवीन विपणन सहकारी समिति के पंजीयन की मांग उल्लेख किया गया है।

प्राथमिक विपणन सहकारी समिति मर्यादित घंटाघर कटनी का कार्यक्षेत्र अत्यंत विस्तृत है जिसके अंतर्गत बड़वारा, कटनी एवं रीठी विकासखंड आते है। समिति का खाद वितरण शहर के मध्य व्यस्तम क्षेत्र में होने तथा स्थल का आभाव होने के कारण कानून एवं व्यवस्था में निरंतर समस्या बनी रहती है। इस संबंध में पिं्रट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से खाद वितरण की समस्या का प्रसारण किया गया है।

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें म.प्र. भोपाल को पत्र प्रेषित कर वर्तमान में विपणन सहकारी समिति मर्यादित घंटाघर में प्रशासक नियुक्त होने एवं प्रस्तावति विपणन सहकारी समिति मर्यादित रीठी के पंजीयन के संबंध में निर्णय लिये जानें का लेख किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment