सेवा भारती द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को भेंट किए गए स्वेटर
जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा‘’ एडॅाप्ट एन ऑगनबाडी’’ कार्यक्रम में नागरिकों और संस्थाओं से सहयोग की अपील के बाद लोगों ने इस नेक कार्य के प्रति भागीदारी का हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है।
जिले में “एडाप्ट एन आंगनवाड़ी,,”कार्यक्रम के तहत जनसहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण और सुविधा संपन्न बनाने कलेक्टर श्री प्रसाद के मार्गदर्शन में “एडाप्ट एन आंगनवाड़ी,,” का द्वितीय चरण 31 दिसम्बर
तक मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में सेवा भारती कटनी द्वारा महिला बाल विकास कटनी शहरी ऑगनवाडी केंद्र 64 आदिवासी मोहल्ला सेवा बस्ती दुर्गा चौक कटनी को गोद लिया गया है ।सेवा भारती के सदस्यों के द्वारा इस आँगनवाड़ी केंद्र में आ रहे बच्चों हेतु समय -समय पर आवश्यक सामग्री प्रदाय की जाती रही है। इसी तारतम्य में शनिवार को केन्द्र के 20 बच्चों को कड़कडाती ठंड़ से बचाव के लिये गर्म ऊनी कपड़े, स्वेटर का वितरण किया गया।
जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते हुए गरम कपड़े वितरण में सेवा भारती के रवि नायक, डॉ अमित साहू , जिला संघ चालक किशोर ओचानी,भगवानदास सिंह उपाध्यक्ष, बिपिन तिवारी, राजेश मिश्रा, ओ पी सोनी, चतुर यादव व ऑगनबाडी कार्यकर्ता रूपा साहू सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।