उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अपने परिजनों के साथ आई 22 वर्षीय युवती सीमा निषाद मैहर मां शारदा के दर्शन करने आई थी सुबह 8:00 बजे के लगभग उसे पेट में दर्द हुआ माँ शारदा प्रबंध समिति के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ द्वारा मैहर सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। जब पेट दर्द समिति के डॉ नहीं देख पाए तो क्या गारंटी है कि आगे भी इस तरह की मौत में गिरावट आएगी ऐसी मौत लगातार दो वर्षों से हो रही है ? देवी जी मैं देश-विदेश के पर्यटक दर्शन करने आते हैं इसलिए मुख्यमंत्री से मेरा निवेदन है श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए योग्य एमडी डॉक्टर की नियुक्ति हो ना की सिफारिश वाले डॉक्टरों की?
माँ शारदा के दर्शन करने आई युवती की हुई मौत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
