28 खंभे तोड़कर बिजली की तार निकाल ले गए चोर-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

कोठी, मझगवां क्षेत्र के 50 गांवों में ब्लैक आउट

बिजली कम्पनी के सतना ओएंडएम ग्रामीण संभाग में 4 दिन के अन्दर दूसरी बार कोठी- मझगवां 33 केवी फीडर का जंगल क्षेत्र में चालू लाइन का खम्भा तोड़ कर 28 पोल की तार चोरी कर ले गए। जिससे 50 गांवों में ब्लैक आउट होने से 10 हजार उपभोक्ता प्रभावित हो गए। जिले में लगातार बिजली की तार चोरी होने पर बिजली कम्पनी के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है। शनिवार को कलेक्टर, एसपी और सांसद से मुलाकात कर अज्ञात बिजली की तार चोरी करने वालों को ढूंढ़ कर कड़ी कार्यवाही की जाए। जिससे लगातार चोरी हो रहे बिजली की
तार में रोक लगाई जा सके। सतना ओएंडएम ग्रामीण संभाग के डीई धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 33 केवी कोठी मझगवां फीडर की 16 और 17 जनवरी की रात को चितबरिया से बांधा नाला तक 4 किलोमीटर की लाइन 12 खम्भे की तार चुरा ले गए। इसी लाइन का काम चल रहा था, उसके एक किलोमीटर पहले ही 21 जनवरी को फिर से 13 पोलों की तार चुरा ले गए और खम्भे भी तोड़ दिए हैं। बिजली कम्पनी के अधिकारियों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी तरह पिछले दिनों सितपुरा और बीते एक हफ्ते पहले अमरपाटन संभाग के अन्तर्गत मनकीसर में भी बिजली की तार चोरी चली गई थी।

Share This Article
Leave a Comment