केशव विद्या पीठ के नन्हे मुन्ने बच्चे जो प्री प्राइमरी और प्राइमरी के है , गणतंत्र दिवस के अवसर पर राम जी की सेना चली …. गीत पर रामायण के विभिन्न दृश्य का सजीव प्रदर्शन करने जा रहे है इसमें विभिन्न दृश्यों में दाहिने ओर राम सेतु का निर्माण , अशोक वाटिका में सीता जी , लंकेंश की सेना , बायीं ओर वानर सेना , सुग्रीव जामवन्त और अंगद के साथ युद्ध की रणनीति बनाते हुए राम – लक्ष्मण तथा मध्य में रामेश्वरम् में भगवान राम महादेव का पूजन करते हुए दृष्टिगत होंगे। संस्था संचालक ओम शर्मा ने बताया की इस प्रदर्शन में प्रयुक्त होने जा रहे पहाड़ , सेतु के लिये पत्थरों का निर्माण , आभूषण, युद्ध दृश्यों के लिए हथियार आदि समस्त सामग्री का निर्माण शिक्षकों और स्थानीय कलाकार रमेश परमार के मार्गदर्शन में इन नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक किया गया है, इनकी प्रतिभा को नमन । इस प्रदर्शन में संस्था के लगभग ढाई सौ बच्चे भाग ले रहे हैं। विगत सप्ताह से बच्चे एवम स्टाफ के सदस्य इस प्रदर्शन की तैयारियों में लगे हैंl
गणतंत्र दिवस पर केशव विद्या पीठ के बच्चो द्वारा रामायण के विभिन्न दृश्यो की सजीव प्रस्तुति दी जाएगी-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment
Leave a Comment