जिला कटनी – कटनी जिला के जनपद पंचायत बड़वारा अंतर्गत कई ग्राम पंचायतो में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है मनरेगा से लेकर आवास योजना के साथ निर्माण कार्यो में पंचायत कर्मचारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार का मसाला लगाया गया है जिसकी शिकायत जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक हो रही है लेकिन कोई जांच व कार्यवाही नही हो पाई जिसके चलते पंचायत सचिव रोजगार सहायको के हौसले बुलंद हैं।एक ऐसा ही ताजा तरीन मामला जनपद बड़वारा के ग्राम पंचायत हर्रवाह से निकलकर सामने आया है। जहां के गब्दी निपनिया निवासी मुन्ना कुम्हार द्वारा रोजगार सहायक राहुल गुप्ता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिला से लेकर जनपद व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से सूबे के मुखिया तक शिकायत की गई है ।शिकायत कर्ता का कहना है कि जनपद व जिला के अधिकारियों कि मिली भगत है पंचायत सचिव रोजगार सहायक कि अच्छी खाशी बनती है जिसके कारण जनपद के अधिकारी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कुछ नही कर पा रहे हैं अभी पूर्व में जनपद पंचायत बड़वारा के द्वारा नाम के लिए जांच करवाई गई थी जिसमें जांच कर्ताओ द्वारा लीपापोती कर मामले को रफा दफा करने का कार्य किया गया है जिस हिसाब से शिकायत की गई थी उस हिसाब से जांच नही हो पाई है बताया गया कि जांच के पूर्व ही अनावेदक कर्मियों को पता चल गया था जांच कर्ता सबसे पहले पंचायत भवन पहुंचे और गरमा गरम नास्ते के साथ चाय कि चुस्की लिए इसके बाद दिखावटी जांच कर जनपद के अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दिए।
शिकायत कर्ता मुन्ना ने कहा कि गब्दी निपनिया में जो शौचालय निर्माण हुए हैं वो पूरी तरह से भ्रस्टाचार कि भेंट चढ़ गए हैं कई हितग्राहियों के यहां सिर्फ नामात्र के लिए शौचालय बने हुए हैं जो आज उपयोग लायक नही बचे इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना में भी जमकर गफलत बाजी की गई है आज भी कई ऐसे गरीब जरूरतमन्द हैं जो कच्चे मकान में जीवन यापन कर रहे हैं उनको पीएम आवास योजना का लाभ नही दिया गया जिनको दिया जाता है उनसे घूस लेकर लाभ दिया गया है साथ ही साथ निर्माण कार्यो में भी शासन के पैसों का बंदरबांट किया गया है सड़के व नाली ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई गई थी वो समय के पूर्व ही खराब हो गई हैं। पंचायत से सम्बंधित कुछ दस्तावेज प्राप्त करने के लिए लोक सूचना अधिकार के तहत आवेदन पत्र दिया गया था जिसमे कुछ जानकारियाँ ही शिकायत कर्ता को दी गई थी शेष जानकारियाँ नही दी गई शिकायत कर्ता का कहना है कि हर्रवाह पंचायत कि जांच जनपद से नही जिला पंचायत से करवाई जाए कई खुलासे हो सकते हैं हला कि शिकायत कर्ता कि शिकायत अभी भी प्रगति पर है कहते हैं कि इन दिनों सीएम हेल्पलाइन जोर पकड़ी हुई है अब देखना यह बाकी है कि शिकायत कर्ता कि शिकायत पर भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ी हर्रवाह ग्राम पंचायत कि जिला स्तरीय जांच हो पाती है या पहले के जैसे ही चलता रहेगा।
गौरतलब है कि हर्रवाह ग्राम पंचायत के गब्दी निपनिया में जाकर देखा गया कि जो गरीब जरूरत मंद हैं कच्चे मकान में अभी भी जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं जिन्हें हौसला बुलन्द रोजगार राहुल गुप्ता द्वारा आवास योजना का लाभ नही दिलाया गया और तो और गब्दी निपनिया में कई ऐसी वृद्ध महिला व पुरूष हैं जिन्हें पेंशन योजना का लाभ नही मिल पा रहा है ठीक है वृद्ध पेंशन में गरीबी रेखा कार्ड अनिवार्य है लेकिन विधवा पेंशन पाने के लिए भी महिला परेशान हैं ग्रामीणों के हालात देख ऐसा लग रहा है जैसे पंचायत कर्मी द्वारा गब्दी निपनिया के कुछ लोगों के साथ सौतेला व्यवहार जैसे किया गया हो वो इस लिए कि जिन्हें सरकार कि महत्वाकांक्षी योजनाओं कि आवश्यकता है उनको नही दिया गया है।
पीड़ित ग्रामीणों द्वारा जिला मुखिया से ग्राम पंचायत हर्रवाह कि जिला स्तरीय निष्पक्ष जांच करवाते हुए आरोपित रोजगार सहायक पर कार्यवाही कि मांग की जा रही है।