सिवनी- भोमा के बीच ब्रॉडगेज ट्रैक पर नैनपुर की ओर से आ रहे इंजन से इंस्पेक्शन मोटर ट्रॉली टकरा गई। सोमवार शाम हुए इस हादसे में इंजीनियर सहित 2 लोगों की मौत हो गई। एक ट्रॉलीमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। 2 ट्रॉलीमैन टक्कर होने से पहले ट्रॉली से कूद जाने के कारण हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। हादसे की वजह कोहरे की वजह से सामने कुछ दिखाई नहीं देना बताया जा रहा है।
कान्हीवाड़ा पुलिस के मुताबिक शाम साढ़े चार बजे के लगभग इंजीनियरिंग विभाग की इंस्पेक्शन
इंजन से टकराकर क्षतिग्रस्त ट्रॉली।
गैंगमैन व तीन ट्रॉलीमैन के साथ भोमा की ओर जा रहे थे। भोमा के पास किमी क्रमांक 1175/10-सी पर बंटावाटी में जहां बसा था
कर्मचारी तथा रेल इंजन का ड्राइवर एक-दूसरे को देख नहीं पाए और ट्रॉली इंजन से जा भिड़ी। ट्रॉली के इंजन की चपेट में आने से ट्रैकमैन ललन कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। एसएसई यादव ने अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया ट्रॉलीमैन जितेंद्र रजक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्रॉलीमैन राजबहादुर मर्सकोले व हरिलाल ने पहुंचते ही सबसे पहले इंजन देखा और वे बचो बचो की आवाज लगाते हुए ट्रॉली से कूद गए और हादसे का शिकार होने से बच गए। हादसे की वजह भले ही कर्व बताया जा रहा हो, लेकिन सिंगल लाइन वाले इस रेलखण्ड पर आए दिन दुर्घटना होती रहती