मूल कर्तव्य जागरूकता सप्ताह अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 31 at 3.50.59 PM

 

झाबुआ , मूल कर्तव्य जागरूकता सप्ताह अंतर्गत दिनांक 31 जनवरी को प्रधान जिला न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के निर्देशानुसार जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता एम.एल. फुलपगारे के द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा जिला झाबुआ में मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता एम.एल. फुलपगारे ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में मूलभूत अधिकारों का उल्लेख है, जिसके अंतर्गत विधि के समक्ष समता, भेदभाव का प्रतिषेध, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, जीवन का अधिकार शिक्षा का अधिकार, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता जैसे अधिकार वर्णित है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति सजग होना चाहिए साथ ही उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करते रहना होगा। व्यक्तियों को अपनी स्थिति एवं उपलब्ध साधनों के आधार पर अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने का प्रयास करना होगा।
संविधान में वर्णित कर्तव्यों की प्रति लोगों को समय-समय पर अवगत कराते रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को अपने मौलिक अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की सही जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने आपसी सहमति और मध्यस्थता से अधिकतर मामलों का निपटारा करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों के भीतर उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की जानकारी मुहैया करवाना है ताकि छात्र/छात्राएं, आम लोगों को जागरूक किया जा सके। अग्रवाल ने छात्रों से कहा कि समाज में शांति स्थापित करना कानून का अंतिम लक्ष्य है और न्याय पाना प्रत्येक नागारिक का मौलिक अधिकार है। प्रत्येक नागरिक को अपने मौलिक एवं कानूनी अधिकारों के साथ-साथ अपने दायित्व के संबंध में जानकारी होना भी आवश्यक है। इस मौके पर छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए विधिक जागरूकता शिविर आयोजन के साथ मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर आकाश कनेश द्वितीय स्थान पर गोविन्द सोलंकी एवं तृतीय स्थान पर अर्जुन पांचाल रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को मंचासिन अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। शिविर में स्कूल प्राचार्य अबरार खान, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे। शिविर का संचालन शिक्षक राजेन्द्र कुमार पांचाल एवं आभार दशमसिंह चैहान द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment