वीपीएल-2023 के तीसरे दिन शो मैच में डाॅक्टर इलवेन ने पुलिस इलेवन पर हासिल की जीत-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 01 at 7.58.08 AM 1

 

डाॅ. राहुल गणावा मैन ऑफ मैच तो पुलिस अधीक्षक अगम जैन की शानदार प्रस्तुति पर पूरे मैदान में बजी तालियां

वीपीएल में रोमांचक और कषमकष मुकाबलों को देखने हेतु दर्षकों की लगातार बढ़ रही भीड़, देर रात 1 बजे तक चल रहे मैचेस, विभिन्न क्षेत्रों से ख्यातनाम हस्तीयां आतिथ्य प्रदान कर रहीं

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित वीपीएल-2023 में व्यापारी खिलाड़ियों के साथ दर्षकों का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि लोग अपने व्यवस्ततम समय एवं कार्यो को छोड़कर भी रोमांचक क्रिकेट मैंचों का आनंद लेने मैदान पर पहुंच रहे हैं। एक पिता अपनी बेटी की शादी की अत्यंत व्यस्ततता के बीच भी वीपीएल का आनंद लेने पहुंचे। ठंड होने के बावजूद दर्षक देर रात 1 बजे तक डटे हुए है।
सोमवार को एक शो मैच पुलिस प्रशासन इलेवन और डाॅक्टर्स इलेवन के बीच रखा गया। जिसे देखने के लिए दर्षकों में भरपूर उत्साह रहा। तीसरे दिन पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहा। पुलिस इलवेन की ओर से टीम में पुलिस अधीक्षक अगम जैन, रक्षित निरीक्षक ठा. रणजीत सिंह, थान प्रभारी सुरेन्द्रसिंह गाडरिया आदि ने कमान संभाली, तो वहीं डाॅक्टर इलवेन की ओर से मुख्य रूप से मैदान में डाॅ. राहुल गणावा, डाॅ. एम किराड़, डाॅ. संदीप चैपड़ा आदि ने मैदान में उतरकर शानदार प्रदर्षन किया। इस शो मैच में डाॅक्टर इलवेन पुलिस इलवेन से अंतिम ओवर में 6 रनो की बढ़त से विजेता घोषित हुई। जिसमें मैन आॅफ द मैच डाॅ. राहुल गणावा, तो एसपी अगम जैन की शानदार विकेट किपिंग एवं दो विकेट चटकाने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया। तीसरे दिन व्यापारियों की टीमों के बीच कुल 5 मैचेस खेले गए, सभी रोमांचक और उत्साह से भरे रहे।
यह रहे अतिथि
वीपीएल कोर कमेटी के हरिष शाह लालाभाई एवं राजेश शाह ने बताया कि तीसरे दिन अतिथि के रूप में एएसपी पीएल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनिया, रक्षित निरीक्षक ठाकुर रणजीत सिंह, थाना प्रभारी झाबुआ सुरेंद्रसिंह गाडरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपालसिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. बीएस बघेल, अखिल भारतीय त्रिस्तुतिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष जैन नाकोडा के साथ नगरपालिका उपाध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पार्षदगणों में घनष्याम भाटी, अब्दुल करीम शेख, गोलू कुरैषी, अभिजीतसिंह बेस, वरिष्ठ समाजेसवी अजय रामावत के साथ अन्य गणमान्यजनों और वरिष्ठ व्यापारी मंचासीन रहे। जिनका शब्दों के माध्यम से वीपीएल-2023 के सूत्रधार सकल व्यापारी अध्यक्ष संजयकुमार कांठी ने स्वागत किया। सुंदर संचालन व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’ एवं सचिव हिमांषु त्रिवेदी ने किया। कामेंट्री उमंग सक्सेना, मुकेष बैरागी एवं युवा अंकुष कांठी ने की। एम्पायरिंग में जाॅन भूरिया, अमजद खान, विनोद बढ़ई, नरेशराज पुरोहित भी अपनी सेवाएं दे रहे है।

देर रात तक जम रहीं दर्षकों की भीड़

वीपीएल कोर कमेटी के युवा सदस्य हार्दिक अरोड़ा ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय मैदान दर्शकों की भीड़ से अब खचाखच नजर आने लगा है। दूधिया रोशनी और शानदार कॉमेंट्री, एलईडी की सुंदर व्यवस्था के साथ भव्य मंच, महिलाओं और दर्शकों की समुचित बैठक व्यवस्था के साथ स्वल्पाहार और पेयजल के भी विशेष इंतजाम आयोजनस्थल पर है। प्रतिदिन शाम 6 बजे से लेकर देर रात 1 बजे तक सतत् रोमांचक और कशमकश भरे क्रिकेट मुकाबले चल रहे है। जिनका दर्शकगण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भरपूर आनंद लेने के साथ व्यापारी खिलाड़ी भी भरपूर जोश और उत्साह के साथ मैच में भाग लेकर अपना परफॉर्मेंस दे रहे है। पूरा आयोजन वीपीएल कोर कमेटी और प्रायोजकगणों के विशेष सहयोग से सा-आनंद के साथ सतत् जारी है, जो आगामी 2 फरवरी तक चलेगा। अंतिम दिन समापन पर पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment