जिला कटनी – कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों की अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने समस्याएं सुनी और आवेदन लिए तथा समय-सीमा मंे आवश्यक कार्यवाही करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 88 आवेदन आये। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते द्वारा भी जनसुनवाई में उपस्थित लोगों के आवेदन लिए जाकर उनकी समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम बरही, रामपाटन निवासी अजय सिंह कुलस्ते द्वारा पिता स्व. माधव सिंह कुलस्ते के नाम दर्ज मकान का पट्टा जारी करने संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार बरही को आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। ग्राम करहिया कलॉ निवासी भूरे लाल रजक द्वारा वृद्धा पेंशन दिलाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर तहसीलदार रीठी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। आवेदक ताराबाई एवं अन्य निवासी ग्राम पिपरिया तहसील ढीमरखेड़ा द्वारा माईनिंग कार्य की डस्ट से फसल को खराब होनें के बचानें हेतु माईनिंग कार्य पर रोक लगानें की शिकायत किये जाने पर प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को आवेदन पर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गए।
आवेदक विनय रंजन पिता मधूसुदन निवासी रबर फैक्ट्री रोड द्वारा श्रम न्यायालय के आदेश अनुसार वेतन भुगतान की कार्यवाही कराये जाने संबंधी आवेदन पर उपायुक्त नगर निगम को कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गए। ग्राम बड़खेरा तहसील बहोरीबंद निवासी किशोरी पिता सुम्मा कोल द्वारा राजस्व प्रकरण का निराकरण करानें, डॉ सुरेश आहूजा माधवनगर द्वारा आई.सी.आई.सी बैंक पॉलिसी का भुगतान करानें,ग्राम राखी तहसील बहोरीबंद निवासी बडडु बसोर द्वारा लकवाग्रस्त होने के कारण जीवन यापन के लिए सहायता राशि की मांग किये जाने,जालपा वार्ड कटनी निवसी संजय सोनी आत्मज रामप्रसाद सोनी द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर गायत्री नगर अंबेडकर वार्ड शंकर मंदिर गुण्डाघाट ट्रस्ट मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटानें संबधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह, श्रम अधिकारी के बी मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, उपायुक्त नगर निगम पवन अहिरवार, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा,कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एस.एल.कोरी सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही