राजेंद्र राठौर
पूज्य मुनिराज विधानविजयजी म सा के दीक्षा के दो वर्ष पूर्ण होने पर झाबुआ के श्री ऋषभदेवबावन ज़िनालय समीप स्थित श्री राजेंद्र सूरीपोषद शाला में सामूहिक सामयिक का आयोजन किया गया ।जिसमे बड़ी संख्या में समाजजनों ने उपस्थित होकर पूज्य मुनिराज के दीक्षा दिवस पर अनुमोदना की।सर्व प्रथम नवकारमंत्र का जाप किया गया।उसके पश्चात भक्ताम्बर स्रोत का पाठ किया गया ।इसके बाद गुरुगुण एकिसा का पाठ किया गया।इसके बाद गुणानुवाद सभा हुई।समाजसेवी यशवन्त भंडारी ने कहा की पूज्य विधानविजयजी म सा जिनका सांसारिक नाम शाश्वतजी मेहता रहा और संजयजी मेहता के पुत्र हे,में प्रारम्भ से ही दीक्षा लेने हेतु आत्मबल मजबुत रहा.
द्रड संकल्पित थे साथ ही झाबुआ का मेहतासेपरिवारजन भी धन्य हे जिन्होंने दीक्षा लेने की आज्ञा प्रदान की।राजपाल मूनत ने कहा की दीक्षा ग्रहण कर पूज्य विधानविजयजी मसा ने अपने जीवन में मोक्ष मार्ग को प्रशष्ठ किया है।धर्मचन्द्र मेहता ने दीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और डा ज्ञानचंद मेहता ने प्रभु महावीर के मार्ग पर चलने वाले पूज्य विधानविजयजी मसा ने मेहता परिवार का नाम रोशन किया।इस अवसर पर मेहता परिवार की और से प्रभावना भी वितरित की गई।संचालन डा प्रदीप संघवी ने किया और आभार संजय मेहता ने किया॥फोटो —सामयिक करते हुए समाज जन।