राजेंद्र राठौर
- महिला आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है
झाबुआ , शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में दिनांक 02 फरवरी से दिनांक 11 फरवरी तक विश्व बैंेक परियोजना के अंतर्गत उष्कृष्टता एकेडमिक सपोर्ट एवं क्वालिटि लर्निग एजुकेशन गतिविधि के अंतर्गत दस दिवसीय महिला आत्मरक्षा का आयोजन संवेदीकरण प्रोग्राम्स समिति विभाग द्वारा किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन दिनांक 02 फरवरी को संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डाॅ0 जे.सी. सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डाॅ0 रविन्द्र सिंह के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन डाॅ0 जे.सी. सिन्हा द्वारा दिया गया। डाॅ0 रविन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को अपनी स्वयं रक्षा करने हेतु विस्तृत व्याख्यान दिया गया ।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर कु. इति श्रीवास्तव, डाॅ0 अंजना सोलंकी ने भी महिला आत्मरक्षा पर व्याख्यान दिया। संचालनकर्ता डाॅ0 गोपाल भूरिया आत्मरक्षा के विभिन्न विधियों, तरीकों जैसे – मार्सल आर्ट, जुड़ो कराटे, बाॅक्सिंग, क्राव मागा आदि की जानकारी दी। इस शिविर में दस दिनांे तक आत्मरक्षा के शारीरिक रूप से एक्शन के माध्यम से मास्टर ट्रेनर कु. इति श्रीवास्तव एवं श्री गौरव बारिया द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाऐगा।
इस अवसर विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डाॅ0 वी.एस. मेड़ा, आयोजित समिति के डाॅ0 रंजना रावत, डाॅ0 मनीषा सिसोदिया, वरिष्ठ प्राध्यापिका डाॅ0 संजू गांधी, प्रो0 जे.एस. भूरिया, डाॅ0 आर.एस. अजनार, डाॅ0 रीना गणावा, डाॅ0 रीता गणावा, प्रो0 मुकामसिंह चैहान एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ के साथ बडी संख्या छात्राऐं उपस्थित रही। आभार एन.सी.सी. केडेट कु. राधिका सोनी द्वारा व्यक्त किया गया।