बहोरीबंद की विकास यात्रा में 71लाख रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 07 at 8.03.53 AM 1

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – विकास यात्रा के द्वितीय दिवस में ग्राम पंचायत सिन्हुड़ी (छपरा) से यात्रा का प्रारंभ हुआ। विकास रथ के ग्राम पंचायत सिहुंडी (छपरा) पहुँचने पर उपस्थित ग्रामीणजनों के द्वारा विकास यात्रा में चल रहे जनप्रतिनिधियों का स्वागत व सम्मान किया । सिन्हुड़ी (छपरा) से सलैया फाटक, बंधीस्टेशन, छपरा, अमोच, निमास, कछारगाँव(सलैया कुआं) कुआँ भखरवारा, राखी होते हुए विकास यात्रा के द्वितीय दिवस की यात्रा का समापन ग्राम जुजावत में हुआ | आज की यात्रा के दौरान अमोच में रंगमंच सिद्धबाबा का लोकार्पण लागत राशि 5.0 लाख रूपये, कछारगाँव में सामुदायिक स्वच्छता केंद्र (CSC) का लोकार्पण लागत राशि 3.0 लाख रूपये, खड़रा में रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन 2.5 लाख रूपये, भखरवारा में रंगमंच का लोकार्पण लागत राशि रु. 3 लाख, जुजावत में रंगमंच का भूमिपूजन लागत राशि 2.70 लाख, छपरा में खेल मैदान वाउंड्री वाल निर्माण कार्य लागत राशि 24.98 लाख रूपए का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत में फर्शीकरण का लोकार्पण लागत राशि 7.55 लाख रुपए. बाउंड्री वॉल हाईस्कूल छपरा लागत राशि 14.98 लाख रुपए. का लोकार्पण, आंगनवाड़ी भवन छपरा लागत राशि 7.80 लाख रुपए का लोकार्पण अध्यक्ष जनपद पंचायत बहोरीबंद लालकमल बंसल, विजय शुक्ला , राजेश चौधरी, सतीश नायक, अजीत महोबिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों. सरपंचगणों की उपस्थिति में किया गया।WhatsApp Image 2023 02 07 at 8.03.54 AM

यात्रा के दौरान सलैया फाटक, बंधीस्टेशन, उपरा, निमास, अमोच, कछारगाँव, राखी ग्रामों में जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित आमजन को संबोधित किया गया व ग्राम पंचायत स्तर की विकास उपलब्धियों से ग्रामीणजनों को अवगत कराया गया। विगत 05 वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी का वाचन जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। ग्राम जुजावल में भजन संध्या का आयोजन भी विकास यात्रा के तारतम्य में किया गया है। विकास यात्रा के दूसरे दिन की यात्रा के दौरान कुल 41.33 लाख के 06 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 30.18 लाख रूपये के 03 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

Share This Article
Leave a Comment