राजेंद्र राठौर
झाबुआ , जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव द्वारा पेटलावद नगर की शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं मध्यान भोजन की व्यवस्था देखी गई। जहां उन्होंने मध्यान्ह भोजन वितरण का भी निरीक्षण किया। यहां पर मध्यान भोजन की व्यवस्था ठीक मिली। वही जिला पंचायत सीईओ ने किचन सेट में विद्युत बल्ब लगाने एवं पानी की टंकी अलग से लगाने के निर्देश दिए। जिसके बाद सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया, साथ ही शिक्षकों की समस्या सुनी। जिसमें शिक्षकों को विगत 2 साल से स्कूल में कान्टीजेसी प्राप्त नहीं होने की समस्या से श्रीमान को अवगत करवाया गया एवं प्रतिनियुक्ति पर सभी कर्मचारियों का वेतन समय पर नहीं मिलने की समस्या बताई गई। जिला पंचायत सीईओ द्वारा स्कूल का समस्त रिकॉर्ड चेक किया गया, वही समस्याओं का निराकरण हेतु आश्वासन भी दिया। निरीक्षण में पेटलावद बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी, संकुल प्राचार्य लता असोलिया, बीएससी महेश काग, सीएससी, स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।