मेटाडोर पलटी, 4 गंभीर घायल 10 को मामूली चोट

Aanchalik Khabre
1 Min Read
lemo

भैयालाल धाकड़

मेटाडोर पलटी, 4 गंभीर घायल 10 को मामूली चोट मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के करारिया चौराहा से नरसिंहगढ़ के पास लाला टोरी ग्राम जा रही मेटाडोर पिपलधार चौराहे के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 16 सवार थे जिसमें से 10 लोगों मामूली चोटें आई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि ढोल तासों बालों की टीम करारिया चौराहे से नरसिंहगढ़ के पास लालाटोरी शादी में बजाने के लिए जा रही थी जिस मेटाडोर में 16 लोग बैठे थे वह पिपलधार चौराहे के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिस पर शमशाबाद से 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को शमशाबाद अस्पताल लाकर उपचार किया गया वहीं 4 गंभीर घायलों को शमशाबाद अस्पताल से जिला अस्पताल विदिशा रेफर किया गया है।

 

Share This Article
Leave a Comment