रमेश कुमार पाण्डे
विजयराघवगढ़ के ग्राम देवराकलां, कलेहरा पहुंची विकास यात्रा, 30 लाख के दो बारात घर एवं 20 लाख की स्कूल बाउंड्री वॉल की दी स्वीकृति ,कलहरा में लगाई चौपाल
कोई भी पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे – श्री देवड़ा
जन इच्छा से बनी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना ही विकास यात्रा का उद्देश्य: संजय पाठक
जिला कटनी – शासकीय योजनाओं का लाभ पाने से वंचित हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जायेगा। इसी उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना एवं आर्थिक, सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने यह बात शुक्रवार को विजयराघवगढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम देवराकला और कलेहरा में विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। श्री देवड़ा ने देवराकला मे विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी किया
प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि आप सब सौभाग्यशाली है कि आपके पास संजय सत्येन्द्र पाठक जैसे उर्जावान और क्षेत्र के विकास की चिंता करने वाले विधायक है। उन्होने कहा कि विधायक श्री पाठक क्षेत्र के विकास कार्यो के संबंध में निरंतर न केवल मुख्यमंत्री जी से बल्कि मंत्रियो से भी लगातार मिलते रहते है। श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में प्रदेश सरकार गांव, गरीब, मजदूर और किसानों की सच्ची हितैषी है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2024 तक हर व्यक्ति का अपना घर होनें का सपना पूरा करने प्रधानमंत्री संकल्पित है, वहीं 2024 तक नल से हर घर जल पहुंचाने के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है।
क्षेत्र के लिए विधायक श्री पाठक और स्थानीय जनों की मांग पर प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने देवराकला में कन्या शाला की बाउंड्रीवाल के लिए 20 लाख रूपये, सामुदायिक भवन के लिए 30 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की। वहीं खेल मैदान के समतलीकरण और देवराकला में पेयजल समस्या के निदान हेतु शीध्र व्यवस्था के निर्देश देते हुए ट्यूबवैल उत्खनन की भी मंजूरी दी।
प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कलेहरा की विकास यात्रा के दौरान आयोजित चौपाल में यहां के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख रूपये की स्वीकृति दी।
विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने अपने उद्बोधन मे कहा कि विकास यात्रा क्षेत्र के समग्र विकास की योजना और रूपरेखा तैयार करने में जनता के विचारों और सुझावों को प्रमुखता देने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। इससे क्षेत्र में जारी विकास कार्यो में और अधिक गति आयेगी। जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। वहीं कलेहरा की चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान की महिला सशक्तिरण की नजीर को विजयराघवगढ़ में साकार होते देखा जा सकता है। जहां की जनता ने एक साधारण सी श्रमिक बहन सुधा कोल को जनपद अध्यक्ष जैसे प्रतिष्ठित पद देकर सम्मानित किया है। श्री पाठक ने मंच से सुधा कोल को भाषण का मौका देकर उनसे क्षेत्र के लिए जरूरी कार्यो की जानकारी प्रभारी मंत्री को देने का अवसर प्रदान किया। इस पर सुश्री कोल ने ग्राम की सड़क निर्माण की मांग रखी।
चौपाल के दौरान श्री पाठक ने कहा कि क्षेत्र की जनता जर्नादन द्वारा चाहे गए विकास कार्य आगे भी अनवरत जारी रहेगें। जनभावनाओं का सम्मान और इस क्षेत्र की जनता से मेरा नाता पीढियों पुराना है।
इस दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, लक्ष्मी सोनी, भारती मथुरा सोनी, कमलेश पटैल, दुर्गा चौधरी, सुरेन्द्र सिंह बघेल, नारायण पटेल, मृदुल मिश्रा, रणवीर कर्ण राजेश सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।