योजनाओं का लाभ हर घर पहुंचे, विकास यात्रा का विदिशा निकाय क्षेत्र में शुभांरभ

Aanchalik Khabre
5 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 12 at 12.42.11 PM 1

भैयालाल धाकड़

 

 

विदिशा // विदिशा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जारी विकास यात्रा कार्यक्रम के निर्धारित रूटचार्ट अनुसार शनिवार को विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के वार्डो में विकास यात्रा रथ ने भ्रमण किया। विकास यात्रा का विधिवत शुभांरभ कार्यक्रम श्रीरामलीला मेला चौराहा पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राकेश शर्मा के अलावा वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि विकास यात्रा का मुख्य उद्धेश्य योजनाओं के लाभ से वंचितों को शत प्रतिशत लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी उपरोक्त आयोजनों के तहत किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि विदिशा जिले में विकास यात्रा नवाचारो के रूप में जानी जा रही है उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में चिकित्सक दल भी मौजूद रह रहा है जो प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगोपचार के प्रबंध सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने दिव्यांगजनें के लिए संचालित योजनाओं के लाभ लेने में कहीं कोई दिक्कत आती है तो अविलम्ब मेडिकल बोर्ड से सम्पर्क करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गुरूवार को मेडिकल बोर्ड जिला अस्पताल में मौजूद रहता है अतः किसी भी दिव्यागंजनों को योजनाओं के लाभ लेने में दिव्यांगता प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है तो वे मेडिकल बोर्ड से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। चालीस प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों के लिए जारी होने वाले प्रमाण पत्र पर प्रदाय की जा रही सुविधाओं को उन्होंने रेखांकित किया।WhatsApp Image 2023 02 12 at 12.42.10 PM
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन ने कहा कि विकास की गाथा हर घर तक पहुंचे, कोई भी व्यक्ति जो पात्रता रखता है वह उस योजना के लाभ से वंचित ना रहें। यही हम सबका ध्येय है।
मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विदिशा जिले में विकास के बडे़-बडे कार्य सम्पन्न होते जा रहे है जिसमें उन्होंने मेडिकल कॉलेज सहित अन्य को उदाहरण सहित प्रस्तुत किया। श्री टण्डन ने कहा कि विदिशा जिला प्रदेश में विकास यात्राओं के क्रियान्वयन मामलो में अव्वल रहें इस कार्य में हम सबकी सहभागिता अतिआवश्यक है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आव्हान किया कि हितग्राहियों को लाभांवित कराने के कार्यो में आप सबकी भी महती भूमिका है। जनप्रतिनिधि इस बात से भलीभांति अवगत होते है कि उनके कार्यक्षेत्रों में कौन व्यक्ति किस योजना के लिए पात्रता रखता है अतः हम सब मिलकर उसे लाभ दिलाए ताकि योजना के हितलाभ से व्यक्तियों के जीवन में परिवर्तन हो सकें। कार्यक्रम को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष द्वय हरिबाबू अग्रवाल, श्रीमती ज्योति शाह, श्रीमती मंजरी जैन, केके गुप्ता, श्रीमती सुमन सोनी, दीपक तिवारी ने भी सम्बोधित किया है।WhatsApp Image 2023 02 12 at 12.42.11 PM
विकास यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम के उपरांत एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित किया साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान निकाय क्षेत्र में प्राप्त हुए आवेदनों के पालन प्रतिवेदन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कुल 16759 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 14459 स्वीकृत हुए है। 2300 आवेदन अस्वीकृत हुए है। पिछले पांच वर्षो में निकाय के अंतर्गत लाभंवित होने वाले हितग्राहियों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 9301 तथा 638 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण, 12656 का संबल येजना के तहत पंजीयन, 192 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि, 5466 हितग्राहियों का कर्मकार मण्डल के तहत पंजीयन वहीं 1089 हितग्राहियो को कर्मकार मण्डल अंतर्गत विवाह सहायता की राशि जारी की गई है। 236 को विवाह सहायता, 22336 परिवारों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी योजना से 3364 तथा मातृत्व वंदना से 7357, जबकि 66267 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए है। मुख्यमंत्री दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के 15 हितग्राहियों को जबकि मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता के तहत 12 हितग्राहियों को निकाय क्षेत्रांतर्गत लाभांवित हुए है।
आयोजन स्थल पर कॉ-आपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल ताम्रकार के अलाव अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित निकाय एवं विभिन्न विभागोंं के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

Share This Article
Leave a Comment