राठ विधायका मनीषा अनुरागी और जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत
में जनपद हमीरपुर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को बांटे लंच पैकेट
गरीबों का दुख बांटने से मिलती है शांति, थोड़ी सा दुख बांटने पर दिल को महसूस होती है अपार खुशी ऐसा बोले जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत और मनीषा अनुरागी राठ विधायक
आज भारतीय जनता पार्टी से राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, के साथ में संतराम राजपूत, भरत अनुरागी व पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर जाकर गरीबों के बीच पहुंचकर समझी उनकी पीड़ा और बांटे लंच पैकेट
जनपद हमीरपुर की यमुना और बेतवा नदी में आई बाढ़ के कारण सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं, जो रोडो पर पन्नी और त्रिपाल लगाकर बसर कर रहे हैं, जिनके लिए खाने-पीने की खासी दिक्कत महसूस हो रही है,
जिनके दुख दर्द को देखकर समाजसेवी पार्टियां लोगों के बीच पहुंचकर राहत कार्य करने में अपना योगदान दे रहे हैं, आपको बता दें कि उपचुनाव के दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनपद हमीरपुर में आए थे, लेकिन उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए एक शब्द भी नहीं कहा ना ही उनकी पीड़ा समझी जिससे गुस्साए करीब आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामों में चुनाव बहिष्कार देखने को मिला
लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी से राठ विधायक मनीषा अनुरागी और जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत को मदद करते देखकर लोगों के चेहरे खिल गए, अपने बच्चों के लिए खाना देखकर लोगों की आंखों में जहां आंसू आए वहीं खुशी से लोगों ने उनसे हाथ मिलाया और धन्यवाद दिया