राजेंद्र राठौर
________
झाबुआ: युवाओं में खेल की भावना के विस्तार को लेकर जिला स्तरीय तीन दिवसीय फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन स्थानीय डीआरपी लाइन खेल मैदान मैं 16 फरवरी को प्रातः 10:00 प्रारंभ होगा
आयोजित स्पर्धा का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका के सानिध्य में होगा
आयोजित स्पर्धा में जिमी फुटबॉल एसोसिएशन रतलाम के रेफरी अपनी सेवाएं देंगे जिले की फुटबॉल टीम राजा क्लब उदय क्लब थांदला क्लब एंजल क्लब युवा क्लब शक्ति क्लब उन्नई क्लब राती तलाई क्लब पुलिस क्लब कैटरर्स क्लब उजाला क्लब टीमें अपना जोहर दिखाएगी
विधायक ट्रॉफी 2023 का फाइनल मैच 19 मार्च को आयोजित होगा जिसमें प्रथम विजेता पुरस्कार राशि 21111 द्वितीय उपविजेता पुरस्कार राशि 11111 मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को भी पुरस्कार प्राप्त होंगे
विधायक ट्रॉफी 2023 फुटबॉल स्पर्धा को सफल बनाने के लिए जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर आशीष भूरिया विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्र बबलू कटारा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाभर प्रवक्ता साबिर फिटवेल डॉक्टर दिनेश गाहरी रोहित हटीला गुर फान कुरेशी विक्की डोडिया वसीम सैयद रशीद कुरेशी दरियाव सिंगार कीलू भूरिया नटवर डोडियार बंटी डामोर आदि ने अपील की है