मनीष गर्ग खबर सीहोर
तहसील के ग्राम ढाबला राय में बजरंग सेना परिवार और ग्राम के सभी युवाओ द्वारा हनुमान मंदिर में भव्य सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ किया गया जिसमे बनरंग सेना से तहसील अध्यक्ष. अखलेश पटेल ,ब्लाक प्रभारी.सुधीर पटेल, तहसील मंत्री .पप्पू पटेल, सहित सभी बजरंग सेना सदस्य विजेन, गगन, कृष्णपाल, संदीप वर्मा, संदीप राठौर, अभिषेक, राजेंद्र, देवेंद्र, रितेश अन्य सभी साथी उपस्थित रहे. इसके बाद रामायण पाठ कर आरती विसर्जन किया साथ ही हर मंगलवार ऐसे ही सामुहिक हनुमान चालिसा पाठ करने का संकल्प लिया तथा प्रीति दिन हर घर में पाठ हो ऐसा आवाहन भी किया गया.