ग्राम ढाबला राय में सामूहिक भव्य हनुमान चालीसा पाठ और रामायण पाठ

News Desk
By News Desk
1 Min Read
Hanuman1

मनीष गर्ग खबर सीहोर

तहसील के ग्राम ढाबला राय में बजरंग सेना परिवार और ग्राम के सभी युवाओ द्वारा हनुमान मंदिर में भव्य सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ किया गया जिसमे बनरंग सेना से तहसील अध्यक्ष. अखलेश पटेल ,ब्लाक प्रभारी.सुधीर पटेल, तहसील मंत्री .पप्पू पटेल, सहित सभी बजरंग सेना सदस्य विजेन, गगन, कृष्णपाल, संदीप वर्मा, संदीप राठौर, अभिषेक, राजेंद्र, देवेंद्र, रितेश अन्य सभी साथी उपस्थित रहे. इसके बाद रामायण पाठ कर आरती विसर्जन किया साथ ही हर मंगलवार ऐसे ही सामुहिक हनुमान चालिसा पाठ करने का संकल्प लिया तथा प्रीति दिन हर घर में पाठ हो ऐसा आवाहन भी किया गया.

Share This Article
Leave a Comment