एजाज हुसैन
बहेड़ी नगर पालिका के सभासदों का एक प्रतिनिधि मंडल विधुत विभाग के मुख्य अधिशासी अभियंता श्री चमन प्रकाश से मिला और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सभासदों ने आज से शुरू हुईं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा के समय के दौरान छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए रोस्टिंग में बिजली की कटौती ना करने की मांग की साथ ही बहेड़ी नगर में नैनीताल रोड पर 11000 की जो केबिल कोतवाली से शिमला जनरल स्टोर के सामने तक पड़ी हुई है वो जर्जर हालत में है किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है उसे भी बदलवाने की मांग की जिस पर अधिशासी अभियंता ने समस्या का समाधान जल्द ही कराने की बात कही इस दौरान सभासद ताहिर पप्पू सलीम चंदा नसीम अहमद मुहम्मद ज़ाकिर दिलदार अहमद रिज़वान शानू आदि मौजूद रहे।